बाबा रामदेव पशुमेला 10 फरवरी से शुरू, जानिए इस बार क्या है विशेष आयोजन
कृष्ण कुमार/नागौर : बाबा रामदेव पशु मेला विश्व भर मे पहचान रखता है क्योंकि इस मेले मे आने वाले पशु व इस मेले मे होने वाले रंगारंग कार्यक्रम इसकों एक अलग पहचान दिलाता है. वही यह मेला नागौरी नस्ल के बैलों के लिए विश्व विख्यात है. लेकिन इस मेले का आयोजन करवाने मे पशुपालन विभाग का सबसे बड़ा रोल रहता है. इस मेले मे सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है .
मेले को खास बनाने के लिए यह होगें कार्यक्रम
डॉ. अय्यूब बताते है कि मेले मे इस बार चार दिन के लिए अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम होगे जिसमें मेले के अंदर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता तथा खेल जिसमें खो, कब्बडी व रस्साकस्सी का खेल जिसमें भारतीय महिला व विदेशी महिलाओं के मध्य रस्साकस्सी का खेल सहित कई प्रकार के कार्यक्रम होगें. वही पशुमेले में पशुओं की नाच देखने को मिलेगी . इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे जिससे मेले की रोनक बनी हुई रहे.
जानें क्या क्या रहेगी सुविधा
पशु पालन विभाग मे कार्यरत डॉ. अय्यूब बताते है कि मेले को देखते लगभग सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है. इस बार पशुओं की चोरी रोकने के लिए मेला मैदान के चारों तरफ चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है. जिससे पशु चोरी की समस्या को समाप्त किया जा सके. पिछले वर्ष चार दीवारी नही होने की वजह से पशुओं की चोरी ज्यादा होती थी.
पशुओं के लिए की गई पर्याप्त व्यवस्था
वहीं सभी मुख्य दरवाजों के पास पशुपालन विभाग के अधिकारी व पुलिस का नौजवान रहेगा. जिससे पशु चोरी पर रोक लगाई जा सके. वहीं मेले में व्यापारी व पशु पालक को रुकने के लिए बड़े हॉल को तैयार किया गया है. मेला मैदान मे दुकाने कटने लगी है. पशुओं व पशुपालकों के लिए पानी की व्यवस्था पूरी कर दी गई है. विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत व्यवस्था. खाने पीने के लिए अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था सहित तमाम तरह की व्यवस्था की गई है.
डॉ. अयूब खान बताते हैं कि मेले का शुभारंभ 10 फरवरी से होगा. वहीं यह मेला 19 फरवरी को संपन्न होगा. इस मेले में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा पशु पालक तथा व्यापारियों की हर प्रकार की जरूरत का ध्यान भी रखा जाएगा.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 17:07 IST