बारिश न होने से खराब हो रही है किसानों की फसल, आधी बची कपास की पैदावार

रविंद्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं में बारिश नहीं होने की वजह से किसान की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि शुरुआत में अच्छी बारिश हुई थी जिससे उम्मीद थी कि इस बार किसानों को अच्छी पैदावार मिलेगी. लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से वह तेज धूप होने की वजह से लगभग फसल सूख चुकी है. अभी फिलहाल किसान ने बाजरे, ग्वार और चोंला की फसल बो रखी है जो कि समय से पहले ही पानी नहीं मिलने की वजह से पक चुकी है.
इस बार जून और जुलाई महीने में जितनी बारिश हुई थी, अगस्त में उतनी ही कम बारिश हुई है. एक तरफ जुलाई के आखिर तक अच्छी बारिश की वजह से लग रहा था कि अगस्त में अच्छी बारिश होगी. लेकिन अगस्त में एकदम कम बारिश हुई. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले 17 साल में पहली बार सब से कम बारिश इसी अगस्त में हुई है.
मानसून सीजन के दौरान अगस्त महीने में औसत बारिश का आंकड़ा 147 एमएम रहता है जबकि इस बार मात्र 17 एमएम ही बरसात हुई है. पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा. इस पूरे सीजन में अब तक कुल औसत जो बारिश हुई है वह 402.49 एमएम बारिश हुई है जो की औसत बारिश है.
शुरूआत में हो गई थी अधिक बारिश
अगस्त महीने में इतनी कम बारिश होने की वजह से ग्वार, बाजराफसलों को तो नुकसान हुआ ही है. साथ में ही जिले में काफी किसानों ने इस बार कपास की फसल बोई थी उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. झुंझुनूं के किसान शेरसिंह ने बताया कि कम बारिश होने की वजह से पिछले सालों की बजाय इस बार उत्पादन आधा ही रह गया है. कपास में शुरुआत के दौर में अत्यधिक बारिश होने की वजह से फंगस लग गया था. अगस्त में कम बारिश होने की वजह से पानी नहीं मिलने के कारण उत्पादन आधा ही रह गया है.
खड़ी फसल को हो रहा अधिक नुकसान
किसान ने बताया कि बारिश की वजह बारिश होने पर उनके खेत में तीन क्विंटल बीघा तक का कपास उत्पन्न होता था. लेकिन इस बार बारिश नहीं होने की वजह से सिर्फ एक या डेढ़ क्विंटल बीघा का होने की उम्मीद लगाई जा रही है. बारिश नहीं होने की वजह से वर्तमान समय में खड़ी हुई सभी फसलों में काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है. एक बारिश की कमी की वजह से किसान की खड़ी लगभग फसल खराब हो चुकी है.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 23:21 IST