बारिश से ढहे ऐतिहासिक दरवाजा नागौर की फिर से बढ़ाएगा शान, 18 लाख रुपए लागत से निर्माण कार्य शुरू
कृष्ण कुमार / नागौर. नागौर शहर का ऐतिहासिक दरवाजा जिसे नया दरवाजे के नाम से जाना जाता है. लेकिन आज से 10 महीने पहले इस दरवाजे को मौसम की मार झेलनी पड़ी. दरअसल तेज हवा और ज्यादा बारिश आने के कारण यह दरवाजा ढह गया था. जिसका अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ऐसे में यह दरवाजा एक नए स्वरुप में आ जाएगा.
इस दरवाजे का निर्माण होने की पीछे वजह जनश्रुतियों के अनुसार जोधपुर के राजा ने संत किशनदास जी की परीक्षा लेने के लिए कहा कि हम जोधपुर कौन से दरवाजे से जाएंगे. तब चिट्ठी में लिखकर दिया कि रात में एक नया दरवाज बनाकर आप जोधपुर की ओर प्रस्थान करें. वहीं हुआ और रातोरात यह नया दरवाजा बना.
आपके शहर से (नागौर)
फिर से शुरु हुआ निर्माण कार्य
नया दरवाजा बारिश की वजह से ढह गया था जिसे अब रिपेयर करवाया जा रहा है. क्योंकि यह नागौर की संस्कृति और इतिहास को दर्शाता है. इस दरवाजे को फिर से रिपेयर करवाने में करीब 18 लाख रुपये की लागत आएगी. दरवाजे के निर्माण कार्य में विशेष प्रकार के निर्देश दिए है. इसमें कहा गया है कि मरम्मत कार्य के दौरान नया दरवाजा के मूल स्वरुप के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.
दरवाजे से दुजरने से डर लगता था
करीब 10 महीने पहले दरवाजा ढह गया था जिसके बाद लोगो को इस दरवाजे से गुजरने पर असहजता महसूस होती थी. क्योंकि आधा हिस्सा ढह जाने से लोगो को गुजरने में डर लगता था. इस दरवाजे से नागौर के शहरवासी विजय वल्लभ चौक, शारदापुरम, बंशीवाला मंदिर होते हुऐ गांधी चौक इत्यादि जगहों पर होकर जाते है. लेकिन अब कुछ समय बाद नया दरवाजे का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और नया दरवाजा अपने स्वरुप में आ जाएगा.
.
Tags: History of India, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 16:06 IST