बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं जिग्ना वोरा, जताई टेम्पटेशन आइलैंड में जाने की ख्वाहिश, साउथ एक्टर संग जमाना चाहती हैं जोड़ी
मुंबईः ‘बिग बॉस 17’ हाउस से इस बार जिग्ना वोरा आउट हो गई हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आई प्रतियोगी जिग्ना वोरा ने घर से बेघर होने के बाद शो में अपनी जर्नी पर खुलकर बात की और तमाम कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ खुलासे भी किए. अब जिग्ना वोरा ने बताया कि अगर उन्हें ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, तो वह कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ इस शो में जाना पसंद करेंगी.
‘बिग बॉस’ के घर से निकलने के बाद वह क्या देखने के लिए उत्सुक हैं, इस पर जिग्ना ने खुलासा किया कि वह ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ को लेकर काफी उत्सुक हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिलता है तो वह इसमें किसके साथ हिस्सा लेना चाहेंगी. जवाब में उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत रूप से किच्चा सुदीप ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ अगर मौका मिला तो मैं शो में शामिल होना पसंद करूंगी. मैं काफी समय से सिंगल हूं.”
शो के लिए ‘बिग बॉस 17’ के प्रतियोगियों की अपनी पसंद पर चर्चा करते हुए जिग्ना ने साझा किया, “मैं अभिषेक और खानजादी को ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ पर उनके रिश्ते का परीक्षण करने के लिए भेजना पसंद करूंगी. उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे शो में क्या करते हैं.”
उन्होंने कहा, ”आकर्षक रुप से देखें तो अभिषेक सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन जब हम भावनात्मक रूप पर जाएं तो मुनव्वर बेस्ट हैं. खानजादी दिखने में अच्छी और बेहद स्टाइलिश हैं, यह उन्हें काफी आकर्षक बनाता है. मेरा मानना है कि उसका नरम पक्ष केवल टेम्पटेशन द्वीप पर ही सामने आ सकता है.”
.
Tags: Bigg boss, Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 21:39 IST