‘बिग बॉस 17’ जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी ने अब्दु रोजिक के साथ किया डिनर, शेयर कीं अनदेखी फोटोज

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 17’ जीतने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सोशल मीडिया पर छा गए हैं. ‘बिग बॉस 17’ की शुरुआत से ही वह अपने शानदार प्रदर्शन के चलते दर्शकों के फेवरेट बने हुए थे और आखिर में ऑडियंस ने उन्हें भारी वोटों से जीत दिलाई. ‘बिग बॉस 17’ का विजेता बनते ही मुनव्वर फारुकी की किस्मत चमक उठी है. इस रियलिटी शो के विजेता के तौर पर उन्हें 50 लाख कैश प्राइज और एक चमचमाती गाड़ी मिली. अब ‘बिग बॉस’ के घर से निकलने के बाद मुनव्वर फारुकी अपने दोस्त अब्दु रोजिक से मिलने पहुंचे.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दु रोजिक ने टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन में हिस्सा लिया था. वह ये शो भले ही न जीत सके हों, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर बेशुमार लोकप्रियता मिली थी. हाल ही में अब्दु रोजिक ने मुनव्वर फारुकी संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ये दोनों जिगरी दोस्त एक साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में अब्दु ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और इसे ब्राउन कलर की जैकेट के साथ पेयर किया है. वहीं मुनव्वर ने ब्लैक और वाइट कलर की स्पोर्ट्स जैकेट और मैचिंग जॉगर्स पहने है. ये दोनों कैमरा के लिए जमकर पोज दे रहे हैं.
ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 में भी नजर आए थे. ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने के बाद सिंगर की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए. ‘बिग बॉस’ के अंदर भी अब्दु रोजिक को काफी पसंद किया गया था.
.
Tags: Bigg boss, Entertainment, Entertainment news., Munawar Faruqui
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 21:11 IST