World
Earthquake of magnitude 5.9 jolts Central Mid Atlantic Ridge | सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.9 की तीव्रता

नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2023 06:53:16 pm
Earthquake In Central Mid Atlantic Ridge: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी किसी से छिपी नहीं है। आज सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में भूकंप का एक और मामला देखने को मिला।
Earthquake In Central Mid Atlantic Ridge
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी किसी से छिपी नहीं है। दुनियाभर में किसी न किसी जगह हर दिन भूकंप के मामले देखे जाते हैं और एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। इन भूकंपों की लिस्ट में आज एक और भूकंप जुड़ गया है। आज, सोमवार, 11 सितंबर को सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज (Centra Mid Atlantic Ridge) में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.9 रही।