बिना गारंटी लोन देने के मामले में दूसरे स्थान पर है डूंगरपुर, अब तक ले चुके हजारों लोग
जुगल कलाल/ डूंगरपुर. आमतौर पर लोन देने के लिए आपको गारंटी देनी पड़ती है और साथ में ब्याज भी लगता है. लेकिन, सरकार की इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट योजना में 50 हज़ार रुपए का लोन बिना गारंटी और बिना ब्याज के दिया जाता है. इसमें खास बात ये है कि डूंगरपुर प्रदेश भर में सबसे ज्यादा लोन देने वालों की संख्या में दूसरे नंबर है. वहीं, जालोर जिले प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. डूंगरपुर में अभी तक 5 हज़ार से ज्यादा लोगों इस योजना के तहत लोन मिल चुका है.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
पांच हजार से ज्यादा लोगों दिया लोन
पंडित दीन दयाल उपाध्याय शहरी आजिविका मिशन के मैनेजर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना को वर्ष 2021 में शुरू किया गया था और डूंगरपुर निकाय को 5000 हजार लाभार्थियों को ऋण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमे डूंगरपुर निकाय ने 5023 लाभार्थियों को ऋण देकर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद राज्य सरकार ने इस महत्वकांशी योजना को मूर्त रूप दिया था जिसमे ऐसे परिवार जो कोरोना काल के कारण आर्थिक स्तिथि से जूझ रहे हो और अपना नया व्यापार करना चाह रहे हो उनके लिए 50 हजार रूपये तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराना रखा.
योजना के अंतगर्त शहरी आजीविका मिशन से जुड़े असंगठित क्षेत्र के लोग ,पंजीकृत बेरोजगार युवा और स्ट्रीट वेंडर्स से आवेदन लेकर योग्य लाभार्थी को बेंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया. योजना में डूंगरपुर निकाय को 5 हजार लाभार्थियों को ऋण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमे डूंगरपुर निकाय ने लक्ष्य से अधिक लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
.
Tags: Dungarpur news, Hindi news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 14:31 IST