बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, मुफ्त में करें आवेदन, रेलवे ने 1113 पदों पर निकाली बंपर भर्ती

पीयूष पाठक/अलवर:- इंडियन रेलवे की तरफ से युवाओं के लिए साल 2024 में आवेदन अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1113 पद भरे जाने हैं. भर्ती के लिए 2 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 1 मई 2024 है. साउथ ईस्टर्न रेलवे भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
इंडियन रेलवे ने इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थी हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं मांगा है. अभ्यर्थी नि:शुल्क इसमें आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है. इस भर्ती में आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- इस पहाड़ी पर गिरी थी मां सती की नासिका, महाराणा प्रताप ने ली थी शरण, स्थापित है 900 साल पुराना मंदिर
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन रेलवे भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास व 12वीं पास रखी गई है. साथ ही सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना भी आवश्यक है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की रिक्ति मेंआवेदन करने के लिए www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं. इंडियन रेलवे की इस भर्ती में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
.
Tags: Alwar News, Indian railway, Job and career, Job news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 13:37 IST