National
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव बोले- मंदिर गुलामी का रास्ता…अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा

रोहतास. बिहार के शिक्षा मंत्री और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर गुलामी का रास्ता है, जबकि शिक्षा प्रकाश का मार्ग है. फते बहादुर के बयान का समर्थन करते हुए मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने अपनी नहीं, बल्कि हमारी मां सावित्री बाई फुले की बात को देहराया है. बता दें कि हाल ही में आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था. फतेह बहादुर सिंह ने इससे पहले मां दुर्गा पर भी विवादित बयान दिया था जिसका खूब विरोध हुआ था.
.
Tags: Bihar News, Lalu Yadav
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 08:44 IST