शराब की दुकान बंद कराने पर तहसीलदार और गिरदावर पर लाठियों से हमला, गाड़ी तोड़ी Rajasthan News-Karauli News-liquor mafia attacked on Tehsildar and Girdawar with sticks-broke vehicle


तहसीलदार मनीराम खीचड़ (सफेद शर्ट) ने बताया कि ढिंढोरा गांव में बाजार बंद करवाकर वापस सूरौठ आते समय शराब माफियाओं ने उन पर हमला किया.
Liquor mafia attacked on Tehsildar and Girdawar: करौली जिले में शराब माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि वे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला भी करने लगे हैं. हिंडौन सिटी इलाके में शराब माफियाओं ने तहसलीदार, गिरदावर और पटवारी पर लाठियों से हमला कर दिया.

लाठी-डंडों से मारने के लिये पिल पड़े इस दौरान राधाकृष्ण नाम का व्यक्ति वहां आया और तहसीलदार के साथ गाली गलौच तथा अभद्रता करते हुए अन्य लोगों को लाठियां लेकर बुला लिया. उसके बाद कुछ लोग वहां पहुंचे। सभी ने मिलकर तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. उनका मोबाइल और चश्मा तोड़ दिया. तहसीलदार अपनी गाड़ी में बैठे तो आरोपियों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. उसके बाद तहसीलदार और उनके कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.
पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गये घटना के बाद एसडीएम, डीएसपी और सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए. घटना को लेकर गिरदावरों और पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि सूरौठ ने पुलिस ने कुछ लोगों को मामले में हिरासत में भी लिया है.