बीकानेर का यह व्यक्ति दे रहा अनोखा संदेश, बर्फ व डेढ़ फुट खीचिया पापड़ पर बना दिया मतदान चिन्ह

निखिल स्वामी/बीकानेर. कहते है अगर कुछ करने की जिद्द और जुनून हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही बीकानेर का व्यक्ति है जो कुछ नया बनाने का जुनून रहता है. इसी जुनून के चलते वह खाने पीने की चीजों के अलावा बर्फ पर मतदान का संदेश दें रहा है. ऐसे में अब लोग इनके हाथ से बनी खाने पीने की चीजों को देख रहे है. वे धर्मेंद्र की काफी सराहना भी कर रहे हैं.
धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जनता को जागरूक करने के लिए संदेश दें रहे है. ऐसे में वह मतदान को लेकर अपील कर रहे है. डेढ़ से दो फुट के खीचिया पर मतदान लिखा है. इस पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. वह खाने पीने की चीजों के अलावा बर्फ पर भी मतदान करने का संदेश दिया है. बर्फ के उपर बनाने में तीन घंटे का समय लग गया, तो वहीं खीचिया पर दो घंटे का समय लगा है, बर्फ में फूड कलर डाला है. फिर एक बॉक्स में पानी डालकर और फूड कलर डालकर फ्रिज में जमाया और बाद में थर्माकोल से नाम लिखा था.
धर्मेंद्र बताते है कि उन्होंने 2009 से गोलगप्पा बनाने का काम शुरू किया था. इसके साथ ही, उन्होंने 151 तरह के गोलगप्पे बनाने का लिम्का बुक रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया था. इसके अलावा, 51 तरह के कांजी बड़े, 21 किलो का समोसा सहित कई चीजे बनाई है.
.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 19:27 IST