बीकानेर के इस युवा के पास कार से भी महंगे हैं खेल के उपकरण, करनी पड़ती है देखभाल

निखिल स्वामी/ बीकानेर. बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया. ऐसे है एक खिलाड़ी है जिसने पिछली बार पैरा ओलंपिक में भाग लिया. इन खिलाड़ियों के पास एक से बढ़कर एक कीमती उपकरण है. इनमें एक खिलाड़ी के पास तो कार की कीमत से भी ज्यादा महंगे उपकरण है. हम बात कर रहे है तीरंदाजी के उपकरण की.
बीकानेर के पूर्व पैरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी के पास तीरंदाजी के उपकरण की कीमत करीब 6 लाख है. वे इन तीरंदाजी के उपकरण को अपने घर के कमरे में पलंग या अन्य जगह बंद कमरे में रखते है. जहां कोई भी इस तीरंदाजी के उपकरण को हाथ नहीं लगा सके. बीकानेर के पूर्व ओलंपियन श्याम सुंदर ने बताया कि वे अपने तीरंदाजी के उपकरण को बंद कमरे में रखते है जिससे बच्चे या अन्य कोई भी व्यक्ति हाथ नहीं लगा सके. वे रोजाना अपने तीरंदाजी के तीर व कमान को साफ करते है. वे जब भी अभ्यास करते है और अभ्यास करके घर पर आते है तो इन उपकरण को साफ करते है और इनकी देखभाल भी करते है.
लैंस और तीर तथा हैंडल सभी महंगे
श्याम ने बताया कि लैंस में बार बार धूल चली जाती है और कमान के कई उपकरण टूटे नहीं इसके लिए नियमित रूप से साफ सफाई और ध्यान रखते है. लैंस 18 हजार रुपए और 12 तीर 53 हजार में तथा हैंडल 1,80,000 का पड़ता है. इसके अलावा तीन से चार माह में स्ट्रिंग और लैंस, तीर, साइड, टिगर, नोक, वेंस खराब हो जाते है. जो नए ही लगाए जाते है.
.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 21:17 IST