National
बीच नदी में किसने बना लिया अनोखा घर, देखने आ रहे हजारों लोग, किसका आइडिया, कितनी कीमत?
03
प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि यह घर एक ग्रामीण परिवार के तौर तरीके को देखकर बनाया गया है. इसमें लगभग 6 से 7 लोग आराम से रह सकते हैं. आंगन में मवेशी भी बांध सकते हैं. इस घर को पर्यटन की दृष्टि के तौर पर इस्तेमाल करने की भी योजना है. प्रशांत कुमार ने बताया कि इस घर को बनाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें गाय के गोबर से बनी ईंट, मिट्टी, सुरखी चुना, पुआल, बांस के बल्ले और बोरा का उपयोग किया गया है. इसे बनाने में और किस मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है?