बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अलवर दौरे से विरोधी धड़े को दिखाई ताकत। BJP Politics-State President Satish Poonia visited Alwar– News18 Hindi

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का काफिला आज काफिला अलवर जिले में दाखिल हो गया है. अलवर जिले के गांव और कस्बों में पूनिया को युवाओं ने कंधों पर उठाया तो उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधे. वहीं पूनिया गहलोत सरकार को घेरते नजर आये. कोरोना काल में सतीश पूनिया अलवर के दौरे पर नहीं जा पाये थे. विरोधी धड़े ने इस पर पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पूर्व मंत्री डॉक्टर रोहिताश्व ने तो खुलेआम बयानबाजी की तो मामला अनुशासन समिति तक भी जा पहुंचा था. पूनिया के दौरे पर डॉक्टर रोहिताश्व शर्मा ने कहा देर से ही सही संगठन ने अलवर की सुध तो ली. नेताओं के दौरे नहीं होने से कार्यकर्ता निराश थे.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कसा तंज
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बीजेपी नेताओं की आपसी खींचतान पर तंज कसते हुय कहा कि वसुंधरा राजे के बगैर राजस्थान में बीजेपी कुछ नहीं है. हमारी हमदर्दी वसुंधरा राजे के साथ है. पार्टी को उन्हें आगे रखना चाहिए. बहरहाल जिस अंदाज में पूनिया के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी के संगठन ने एडी चोटी का जोर लगाया उसे लोग पूनिया का पॉवर शो मान रहे हैं. लेकिन पूनिया कितने मजबूत हैं इसका पता उस वक्त चलेगा जब वसुंधरा राजे प्रदेश के दौरे पर कहीं निकलेंगी उनसे मिलने के लिए जमा होने वाली भीड़ ही ये तय करेगी कि आखिर कौन किस पर भारी है. फिलहाल पार्टी की सख्ती से नेताओं की बयानबाजी थमी है. ये पूनिया के लिए फौरी राहत जरूर कही जा सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.