बीड़ी पीते-पीते चली गई युवक की जान, अंगुलियों में जकड़ा रह गया टोटा, टॉयलेट में मिला शव

हाइलाइट्स
कोचिंग सिटी कोटा में सामने आई घटना
मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है
शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक अज्ञात युवक की बीड़ी पीते-पीते ही अचानक मौत हो गई. युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है. लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है. इसके चलते अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शव को मोर्चरी में रखे जाने तक बीडी का टोटा उसकी अंगुलियों में अटका हुआ था.
पुलिस के अनुसार शनिवार को कोटा के स्टील ब्रिज के पास स्थित सुलभ शौचालय में बीड़ी पीते-पीते एक हुए युवक की अचानक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बीड़ी युवक की अंगुलियों में जकड़ी हुई थी. युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई लेकिन उनमें भी कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला.
मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है
इस पर पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने बताया कि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पहचान के अभाव में शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. बीड़ी युवक की अंगुलियों में जकड़ी हुई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक स्मैकची था. संभवतया स्मैक का अधिक डोज लेने के चलते ही उसकी अचानक मौत हो गई.
युवक की उम्र करीब 35 वर्ष थी
मृतक के कपड़ों की तलाशी में कोई दस्तावेज नहीं मिला है. आसपास के लोगों से हुई पूछताछ में भी कोई उसके बारे में कुछ भी नहीं बता पाया है. लिहाजा मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष थी. फिलहाल गुमानपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 17:42 IST