बीड़ वन क्षेत्र में भ्रमण के साथ कर सकेंगे योग-व्यायाम , लव-कुश वाटिका हो रही तैयार

रविंद्र कुमार/झुंझुनूं. जिले के सीमावर्ती स्थित कंजर्वेशन रिजर्व घोषित बीड़ वन क्षेत्र में जंगल सफारी के बाद अब आपको घूमने, व्यायाम, योग करने के लिए शुद्ध वातावरण भी उपलब्ध होगा. झुंझुनूं बीड़ में स्थित खेतानाथ आश्रम के निकट मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में शामिल लव कुश वाटिका तैयार की जा रही हैं.
वाटिका के साथ ही बीड़ में इकठ्ठा हो रहे शहर के गंदे पानी से भी निजात मिलेगी और दुर्गंध को दूर किया जाएगा. इसको लेकर डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा और एसीएफ सुरेंद्र कुमार शर्मा के प्रयास रंग ला रहे हैं. डीएफओ ने बताया कि बीड़ में खेतानाथ आश्रम के निकट लवकुश वाटिका तैयार की जा रही है.
इकट्ठे गंदे पानी को सुखाने के लिए मिट्टी के बांध बनाकर जिले वासियों के भ्रमण के लिए बीच से ट्रैक बनाए जा रहे हैं. बताया कि पुराने खेतानाथ जोहड़ का भी जीर्णोद्धार कर इसमें छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे जिले के लोग सुबह-शाम भ्रमण और योग कर सकेंगे.
इसके अलावा झोंपे, व्यू प्वाइंट, जल संरक्षण स्रोत, इको ट्रेल, चेनलिंग फेनसिंग का कार्य गतिशील है. डीएफओ हुड्डा ने बताया कि घूमने के साथ-साथ विद्यार्थी भी यहां विभिन्न प्रकार पक्षियों की प्रजातियां, वनस्पति, जल संरक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा आस पास के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 00:38 IST