बीवीजी प्रतिनिधियों पर बरसीं महापौर, बोले कार्यशैली सुधारो नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो | Nagar Nigam Grater Swacchta Survekshan 2022 Sheel Dhabhai BVG Company

ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 तैयारी की समीक्षा बैठक की। बैठक में धाभाई ने बीवीजी कंपनी के पदाधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि यह कार्यशैली बर्दाश्त के बाहर है।
जयपुर
Published: December 14, 2021 08:06:00 pm
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 तैयारी की समीक्षा बैठक की। बैठक में धाभाई ने बीवीजी कंपनी के पदाधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि यह कार्यशैली बर्दाश्त के बाहर है।

बीवीजी प्रतिनिधियों पर बरसीं महापौर, बोले कार्यशैली सुधारो नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो
धाभाई ने कहा कि सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है, लेकिन बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देते। ना ही उनके द्वारा कोई संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। जोन के सुपरवाइजर को उनके क्षेत्र की जानकारी नहीं है। महापौर ने कंपनी प्रतिनिधियों को आगाह किया कि यदि वह अपनी व्यवस्थाएं और संसाधन सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं करेंगे तो इस कार्यशैली को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपमहापौर पुनीत कर्णावट, गैराज समिति अध्यक्ष विनोद चौधरी, लाइसेंस समिति अध्यक्ष रमेश सैनी अध्यक्ष लाइसेंस समिति, स्वास्थ्य एवं सफाई समिति अध्यक्ष रामस्वरूप मीना, उपायुक्त स्वास्थ्य के साथ समस्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।
फील्ड में उतरें सफाई निरीक्षक, लोगों को करें जागरुक धाभाई ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे नियमित अपने—अपने क्षेत्र का दौरा करें और सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाएं। सभी सीएसआई जो भी मुख्य बाजार हैं उनमें राउंड लगाकर माइक से सफाई के लिए लोगों को जागरुक करें। प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के आगे दो डस्टबिन रखें जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखें। जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
फिर कचरा डिपो खत्म क्यों नहीं हुए ? गैराज समिति चेयरमैन रमेश सैनी ने बीवीजी प्रतिनिधियों को पूछा गया कि यदि उनके द्वारा डोर टू डोर पूर्ण रूप से किया जा रहा है तो कचरा डिपो बन ही क्यों रहे हैं इससे साफ जाहिर है कि आपके द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य नियमित नहीं किया जा रहा।
ये भी दिए सुझाव —उपमहापौर ने सुझाव दिया की समस्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों की गाड़ियों में जीपीएस लगवाए जाएं, जिससे उनके क्षेत्र में दौरा करने की जानकारी कंट्रोल रूम को मिल सके —गैराज समिति अध्यक्ष विनोद चौधरी ने सुझाव दिया कि जो संसाधन निगम गैराज द्वारा वार्ड या जोन में दिए जाएं, उनका पूरा प्रयोग करें।
अगली खबर