बुरी तरह थक गया हूं, इसलिए आईपीएल नहीं.. वर्ल्ड कप में खेलने को बेताब, स्टार स्पिनर का कबूलनामा
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से अचानक नाम वापस लेने वाले एडम जम्पा ने बड़ा कबूलनामा किया है. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने कहा है कि वे 2023 में व्यस्त कार्यक्रम के कारण ‘पूरी तरह से थक’ गए थे. इसी कारण राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में नहीं खेल रहे हैं.
एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे जंपा थकान का हवाला देकर आईपीएल 2024 से हट गए थे. जम्पा ने ‘विलो टॉक पोडकास्ट’ से कहा, ‘कई कारण थे जिसकी वजह से इस साल आईपीएल मेरे लिए नहीं था. सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है कि यह वर्ल्ड कप का साल है और मैं 2023 में खेलकर पूरी तरह से थक गया हूं.’ इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, विकेटकीपर बैटर टूर्नामेंट से बाहर, RCB से मुकाबला आज
लेग स्पिनर एडम जम्पा ने कहा, ‘मैंने पिछले साल पूरा आईपीएल खेला. बेशक तब भारत में तीन महीने बाद विश्व कप भी होना था. इस साल आईपीएल में दोबारा खेलन का मेरा पूरा इरादा था. लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा और मैं विश्व कप को लेकर बेताब हूं जो निश्चित तौर पर मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है.’
.
Tags: Adam Zampa, IPL 2024, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 18:55 IST