बुलबुल ने खुद जान दी या उसकी हत्या की गई! पुलिस के हाथ खाली, होटल के पार्लर में लटका मिला था शव

चूरू. चूरू जिला मुख्यालय के होटल सनसिटी के ब्यूटी पार्लर में 24 साल की युवती बुलबुल रक्षक के शव मिलने के मामले की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. पुलिस के मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा कि यह सुसाइड है या हत्या. एफएसएल टीम ने भी ब्यूटी पार्लर का मुआयना कर वहां से साक्ष्य जुटाए हैं.
पुलिस के अनुसार सनसिटी होटल में बने ब्यूटी पार्लर को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है. उसकी गहन जांच करवाई जाएगी. पुलिस ने बुलबुल के डीएनए की जांच भी करवाई है. बुलबल का शव शनिवार रात होटल सनसिटी के ब्यूटी पार्लर में पंखे से लटका हुआ मिला था. होटल के पार्लर में युवती का शव लटका हुआ मिलने की सूचना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी.
परिजन बोले- हमारे बेटी कायर नहीं थी
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी कायर नहीं थी जो इस तरह का कदम उठा ले. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुलबुल ने दो दिन पहले ही अपना मोबाइल तोड़ा था. यह मोबाइल किस कारण से तोड़ा था इसका परिजनों को पता नहीं है. दूसरी तरफ इस मामले को लेकिर बुलबुल के समाज के लोगों में रोष फैला हुआ है. वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
घटना चूरू शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है
जिला मुख्यालय के होटल में हुई यह घटना चूरू शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं पुलिस भी इस मामले को लेकर उलझी हुई है. पुलिस ने इस मामले में तीन चार लोगों को डिटेन कर रखा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक इस मामले में खाली है. वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस मामले को लेकर रविवार को अस्पताल की मोर्चरी के बाहर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.
.
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 18:08 IST