बुलाते रह गए ‘मुकेश अंबानी’, प्री-वेडिंग में नहीं आए ‘एलन मस्क’ | Why didn’t Twitter (X) CEO ‘Elon Musk’ attend Anant-Radhika’s pre-wedding?
ट्विटर (एक्स) के CEO एलन मस्क क्यों नहीं आए?
इसमें कोई शक नहीं कि ‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में दिग्गज सितारों ने हाजिरी न लगाई हो। ‘जिओ’ रिलायंस के सीईओ बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने लगभग सभी बड़े सेलिब्रिटी को न्योता दिया था। यही वजह है, कि ‘बिग बी’ से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान के अलावा फेसबुक के मालिक ‘मार्क जुकरबर्ग’ और उनकी पत्नी भी पहुंचे थे। ऐसे में लोगों और मीडिया की निगाहें ‘स्पेस एक्स’ (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पर थी लेकिन वह नहीं आए।
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की घड़ी देख चौंक गए फेसबुक के मालिक ‘मार्क जकरबर्ग’ और उनकी पत्नी, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एलन मस्क को लेकर फैला अफवाह
एलन मस्क (Elon Musk) को लेकर इंटरनेट पर अफवाह तेजी से फ़ैल रही है कि वह‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में पहुंचें थे। AI द्वारा बनाया गया इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह सुनहरे कलर के शेरवानी में नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें कोई सत्यता नहीं है। यह एक एडिटेड इमेज है। वहीं एलन मस्क को लेकर लोगों का कहना है, अंबानी ने उन्हें जरूर इनविटेशन भेजा होगा। वह व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए होंगे।