NSUI’s state spokesperson#Ramesh Bhati# | एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया राष्ट्रीय प्रवक्ता
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। भाटी अब राजस्थान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जयपुर
Published: September 11, 2022 06:08:31 pm
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी को मिली नई जिम्मेदारी
अब राजस्थान में राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे भाटी
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदर ने सौंपी नई जिम्मेदारी
भाटी के साथ विक्रम बुनकर को भी बनाया गया है राजस्थान से एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रवक्ता
दीपांशु बंसल को दी गई हरियाणा की जिम्मेदारी
आरिफ अली उत्तराखंड, राहुल बघेल को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी
जयपुर।
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। भाटी अब राजस्थान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। भाटी के साथ विक्रम बुनकर को भी राजस्थान में राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं हरियाणा में दीपांशु बंसल,उत्तराखंड में आरिफ अली और मध्यप्रदेश में राहुल बघेल को भी यह जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि भाटी काफी लंबे समय से प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे और संगठन में काफी लंबे समय से सक्रिय थे। उनकी सक्रियता को देख कर संगठन के आला अधिकारियों ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। भाटी संगठन को एकजुट करने का काम लंबे समय से कर रहे थे, उन्हें एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के काफी नजदीक भी माना जाता है।

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया राष्ट्रीय प्रवक्ता
अगली खबर