Entertainment
बेटियों के BF को देख चढ़ जाता है इन स्टार्स का पारा, शक्ल देखना भी नहीं करते पसंद, तीसरा नाम जान चौंक जाएंगे आप

01

मुंबईः अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खासी सुर्खियों में हैं. अनन्या कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं, जो उनसे 13 साल बड़े हैं. अनन्या जहां 25 साल की हैं वहीं आदित्य 38 साल के हैं. रूमर्ड कपल की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें इन्हें एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते और साथ वेकेशन एंजॉय करते देखा गया. कहा जा रहा है कि अनन्या के रिलेशनशिप से उनकी मां भावना पांडे बिलकुल भी खुश नहीं हैं. हालांकि, भावना ही नहीं इंडस्ट्री में और भी कई स्टार हैं, जो अपनी बेटियों के बॉयफ्रेंड्स के बारे में सुनते ही पारा चढ़ जाता है. आज हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे.