Rajasthan
बेटी की मदद के लिए संस्था देगी 25 हजार रुपए, पहली बार किसी ने जीता स्वर्ण पदक #Local18 – News18 हिंदी

- September 04, 2023, 17:15 IST
- News18 Rajasthan
Bhilwara News: कहा जाता है कि कड़े परिश्रम से लोहे को भी पिघलाया जा सकता है. इस कहावत को भीलवाड़ा जिले की अंतरराष्ट्रीय पहलवान अश्विनी बिश्नोई ने चरितार्थ किया है. भीलवाड़ा की रहने वाली अश्विनी बिश्नोई भीलवाड़ा कुश्ती के इतिहास में इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया है.