बेटी ने कनाडा में जीता गोल्ड मेडल, माता-पिता बोले- अब हमारा हवाई जहाज में बैठने का सपना होगा साकार

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. रेतीली धरा से निकल कर सात समंदर पार भारत के तिरंगे को शान से फहराने वाली मरुभूमि की बेटी चतरू चौधरी की सफलता के बाद उसकी बुजुर्ग मां के सपनों को पंख लग गए हैं. बेटी कनाडा जाने के लिए जब पासपोर्ट और वीजा बना रही थी तब उसने अपनी मां पप्पू देवी से यह वादा किया था कि उसकी सफलता के बाद वह उसे हवाई जहाज में जरूर बिठाएगी.
अब जब चतरू कनाडा में अंतरराष्ट्रीय पुलिस गेम्स में गोल्ड मैडल जीतकर आई है तो उसकी मां अब लोगों से सीना ठोक कर कहती नजर आ रही है कि जिस बेटी को पढ़ने के लिए बाहर भेजने पर लोगों ने ताने दिए थे. वहीं बेटी अब उसे हवाई जहाज में बिठाएगी. चतरू भी अपनी मां और पिता गुमनाराम के इस सपने को जल्द साकार करने की बात कहती नजर आती है.
गांव तक जाने के लिए नहीं है सड़क
चतरू के माता और पिता दोनों ही कभी स्कूल नही गए. दोनों के अनपढ़ होने के बावजूद उन्होंने लोगो के तमाम तानों और उलाहनों के बीच अपनी बेटी चतरू को पढ़ा लिखकर पुलिस की खाकी वर्दी तक पहुंचाया है. बायतु उपखण्ड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित चतरू के घर तक अभी तक पक्की सड़क नही है लेकिन विपरीत परिस्थितियां उसके पक्के इरादे नही तोड़ पाई.
मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया
उसके पिता गुमनाराम की आंखों मे बेटी की सफलता की खुशी देखते ही बनती है. वह बताते हैं कि अब जब बेटी ने यह सफलता हासिल की है तो हवाई जहाज में चढ़ने का सपना साकार होगा. वहीं चतरू की माता पप्पू देवी बताती हैं कि उन्होंने मेहनत-मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया-लिखाया और इस काबिल बनाया है. अब बेटी जब हवाई जहाज में चढ़कर कनाडा गई तो उनका भी सपना है कि वह एक बार हवाई जहाज में सफर करेगी.
आपको बता दे कि नवगठित बालोतरा जिले के बायतु उपखंड क्षेत्र के लापला गांव निवासी चतरू राजस्थान पुलिस में हाड़ी रानी बटालियन अजमेर में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. कनाडा में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेकर 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 20:41 IST