बेधड़क होकर इन हाईवे पर दौड़ाइए ईवी, जगह-जगह मिलेंगे चार्जिंग स्टेशन, जानें इनके नाम
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी (EV) से बहुत ही सस्ते में सफर किया जा सकता है. लेकिन ईवी में सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग की आती है. इन वाहनों के मालिक या चालक शहर से बाहर ले जाने में कतराते हैं. कारण सफर के दौरान हाईवे या एक्सप्रेसवे पर चार्जिंग स्टेशन मिलेगा या नहीं. इस डर से लोग पेट्र्रोल, डीजल या सीएनजी वाहनों को ही हाईवे ले जाना बेहतर समझते हैं. ऐसे वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है. देश में कुछ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे अब ऐसे हो गए हैं, जहां पर पूरे रास्ते भर ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) मिलेंगे. यहां पर 30 मिनट में गाड़ी की बैट्री चार्ज हो जाएगी.
एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ बताते हैं कि मौजूदा समय देशभर में जितने नए हाईवे या एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, उनमें 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर ईवी चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाने का प्रावधान है, लेकिन जो पुराने हाईवे या एक्सप्रेसवे हैं, वहां पर भी ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं. कई हाईवे और एक्सप्रेसवे ईवी चार्जिंग स्टेशनों से लैस भी हो चुके हैं. आइए जानते हैं कि ऐसे हाईवे और एक्सप्रेसवे के नाम, जिन पर आप बेधड़क ईवी लेकर सफर कर सकते हैं और रास्ते में बैट्री लो होने पर सुविधानुसार चार्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी वालों को बड़ी सौगात, 3 एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा यह नया रास्ता, सड़क किनारे बनेंगे हाईवे विलेज, जमीन भी तय
EV चार्जिंग स्टेशन से लैस हाईवे और एक्सप्रेसवे
ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे (152डी) पर आप बिना डर के ईवी ले जा सकते हैं. 227 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर 10 चार्जिंग स्टेशन हैं. औसतन 55 किलोमीटर में चार्जिंग स्टेशन बने हैं. इसके अलावा 84 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 चार्जिंग स्टेशन बने हैं. इसके अलावा कुंडली पलवल हाईवे पर भी चार्जिंग प्वाइंट लगे हैं. इसकी लंबाई 135 किलोमीटर है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली दौसा सेक्शन में 2 और एनएच-48 पर 2 चार्जिंग स्टेशन के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और असम में नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर ईवी वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बन चुके हैं. इस तरह ईवी वाहन चालक इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर निश्चिंत होकर जा सकते हैं.
.
Tags: Business news, Electric vehicle, Electric Vehicles
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 19:10 IST