बेरंग और बेतरतीब नाखूनों में छिपे होते हैं कैंसर सहित 7 से ज्यादा बीमारियों के राज, अगर आपको दिखें ऐसे नेल्स तो तुरंत हो जाएं सतर्क
हाइलाइट्स
यदि नाखूनों के बीच में गैप होने लगे तो यह किसी इंज्यूरी, बहुत ज्यादा तनाव, डिप्रेशन आदि का संकेत हो सकता है.
अगर नाखूनों का रंग हल्का काला होते हुए हरे रंग का दिखने लगे तो बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है.
Warning Sign in Nails: जब भी किसी शारीरिक समस्याओं को लेकर आप डॉक्टर के पास जाएंगे तो डॉक्टर सबसे पहले आपके नाखून, जीभ और आंखें देखेंगे. दरअसल, नाखूनों में कई बीमारियों के राज छुपे होते हैं. यहां तक कि नाखूनों में कैंसर जैसी घातक बीमारियों के संकेत भी देखने को मिल जाते हैं. आमतौर पर नाखून के रंग न्यूड कलर का होता है और नाखून देखने में भी सुंदर होते हैं लेकिन जब ये बेतरतीब और बेरंग होने लगे तो समझ जाइए कि कोई न कोई परेशानी जरूर है. नाखूनों के रंग और स्वरूप में बदलाव कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. नाखूनों के रंग के बदलाव से लीवर, लंग्स और हार्ट में परेशानी हो सकती है. इसलिए नाखूनों के रंग और स्वरूप में बदलाव को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इन स्थितियों में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. आइए जानते हैं कि जब नाखूनों के रंग और स्वरूप में बदलाव होने लगे तो उसके क्या संकेत होते हैं.
इस तरह के नाखूनों में इन बीमारियों के राज
1. डार्क स्ट्रीक-अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक यदि हाथ या पैर के नाखूनों में डार्क स्ट्रीक दिखें तो यह स्किन कैंसर की निशानी हो सकती है. डार्क स्ट्रीक का मतलब हाथ या पैर के नाखूनों में जब मटमेला या काली धारी की तरह सीधी रेखा बनने लगे तो यह मेलोनोमा हो सकता है. इस बीमारी का मेडिकल नाम एक्रल लेंटीजिनियस मेलोनोमा है. इस स्थित में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
2. नाखूनों का पार्ट उपर उठना-यदि नाखूनों का अगला भाग उपर उठने लगे और रंग भी आगे से सफेद होने लगे या अन्य रंग का होने लगे तो यह कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. अगर नाखूनों में ऐसा हो तो यह फंगल इंफेक्शन या सोरिएसिस या इंज्यूरी के कारण हो सकता है. इस स्थिति में भी तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इसका मेडिकल नाम ओनीचोलाइसिस है.
3. नाखूनों के आसपास सूजन और लाल-अगर नाखूनों के आसपास सूजन होने लगे और यह लाल दिखने लगे तो यह इंफेक्शन के संकेत हो सकते हैं. इसे पेरोनाइचिया कहते हैं. शुरुआत में अगर आप डॉक्टर से दिखा लेंगे तो यह साधारण एंटीबायोटिक्स से ठीक हो जाएगा. बाद में यह काफी दिक्कत दे सकता है.
4. हरापन लिए काला होना-अगर नाखूनों का रंग हल्का काला होते हुए हरे रंग का दिखने लगे तो समझिए कि नाखूनों में बैक्टीरिया का घातक हमला हो चुका है. अगर इसका इलाज तुरंत नहीं कराएंगे तो यह बेहद खतरनाक हो जाएगा और इसका ठीक होना मुश्किल हो जाएगा.
5. नाखूनों में बिंदी-बिंदी जैसे गड्ढे होना-अगर नाखूनों का रंग हल्का हो जाए और उसमें जगह-जगह बिंदी की तरह गड्ढे निकल आए तो यह सोरिएसिस, एटोपिक डर्मेटाइटिस और एलोपीसिया एरिएटा बीमारी हो सकती है. ऐसी स्थिति में डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना जरूरी है.
6. पीले नाखून-यदि आप बिना बेस कोट के रेड नेल पॉलिस लगाती हैं तो इससे भी नाखून पीले दिखने लगते हैं लेकिन यदि ऐसा नहीं है और नाखून पीले और पतले हो रहे हैं और नाखून बढ़ नहीं रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के अंदर कुछ बीमारियां होने लगी है. इससे लंग्स की बीमारी, अर्थराइटिस की बीमारी, इंफेक्शन आदि हो सकती है.
7. नाखूनों के बीच में गैप होना-यदि नाखूनों के बीच में गैप होने लगे और यह दो हिस्सों में बंटता हुआ दिखने लगे तो यह किसी इंज्यूरी, बहुत ज्यादा तनाव, डिप्रेशन आदि का संकेत हो सकता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. इसलिए डर्मेटोलॉजिस्ट ही सही से बता पाएंगे कि ऐसा किस वजह से हो रहा है.
8. चमकविहीन और रूखा हो जाना- यदि नाखून में चमक कम होने लगा या चमक पूरी तरह से खत्म होने लगे, रूखा हो जाए तो यह थॉयराइड जैसी समस्या से पीड़ित होने का संकेत हो सकता है. रूखे और कमजोर नाखून किसी इंफेक्शन का भी संकेत हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-इस बीज में छुपा है सेहत का खजाना, चुटकी में करें शुगर करें कंट्रोल, फर्टिलिटी को भी करें बूस्ट
इसे भी पढ़ें-ये रहा वजन कम करने का 7 दिनों का डाइट प्लान, शर्तिया गलकर बाहर निकलेगी पेट की चर्बी, मोटापे पर लगेगा लगाम
.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 16:33 IST