बेरहमी से सांप को मारते देखा, तो उनका दोस्त बना ये किसान, अब सांपों रेस्क्यू कर बचाता है उनकी जान
मोहित शर्मा/ करौली. सांप के निकलने की बात तो दूर, इस जहरीले जीव को दूर से ही देखकर अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं. आज भी लोगों के बीच इसका खौफ ऐसा है कि गलती से यदि सांप कहीं पर दिख भी जाए तो लोगों की रूह तक कांप जाती है. लेकिन आज हम राजस्थान के करौली के एक ऐसे शख्स से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. जो पिछले 10 साल से सांप जैसे जहरीली जीव से ना केवल जनहानि बल्कि यह गुमान नाम का शख्स घरों में और सार्वजनिक स्थलों पर निकलने वाले जहरीले जीव सांप को पकड़कर और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़कर सांप जैसे जहरीले जीव को भी बचा रहा है.
पेशे से किसान यह शख्स सांप पकड़ने में इतना माहिर है कि यह एक साथ एक-दो नहीं बल्कि तीन या चार सांप हाथों से पकड़ लेता है. हालांकि, कई लोग ऐसे होते हैं जो सांप पकड़ने में माहिर होते हैं. लेकिन करौली का गुमान उन सबसे अलग है क्योंकि गुमान सांप के जानी दुश्मन गोहरा को भी बड़े ही प्यार से पकड़ लेता है. इतना ही नहीं गुमान सांप से भी ज्यादा खतरनाक गोहरा के मुंह को तो अपने होठों के बीच रख, उसके साथ निर्जीव खिलौने की तरह खेलता है. आए दिन गुमान के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं.
बेरहमी से सांप को मारते देखा तो आया विचार
हिंडौन सिटी के क्यारदा गांव के निवासी गुमान सिंह ने बताया कि वह पिछले 8-10 साल से जहरीले जीवों को पकड़ते आ रहे हैं. जहरीले जीवों को पकड़ना उनके लिए जब संभव हुआ जब उन्होंने गांव के लोगों को सांप को बेरहमी से मारते हुए देखा. गुमान ने बताया कि अगर लोग ऐसे ही इन जहरीले सांपों को मारते गए तो पर्यावरण पर भी संकट आ जाएगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए गुमान ने अपने परमात्मा से ऐसी प्रार्थना. जिसके बात अब वह ईश्वरीय शक्ति से जहरीले जीवों पकड़कर जंगल में छोड़ देता है.
घर-घर जाकर मुफ्त पकड़ता है सांप
आज हिंडौन सिटी के आसपास के क्षेत्रों में जब भी किसी घर में सांप निकलता है तो लोग सबसे पहले गुमान सिंह को बुलाते हैं. गुमान के मुताबिक ऐसा कोई दिन नहीं है. जिस दिन वह 3-4 सांप या गोहरा नहीं पकड़ते हो. कभी-कभी तो उनका पूरा दिन सांप पकड़ने में ही गुजर जाता है. गुमान का कहना है कि वह पेशे से एक किसान है. लेकिन जहरीले जीवों को बचाने के लिए वह सांप और उसके जैसे जीवो को बिल्कुल मुफ्त पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं. अब तक करौली का गुमान हजारों सांप को पकड़ कर जंगल छोड़ चुके हैं. सांप के निकलने की स्थिति में कर सकते हैं संपर्क : गुमान सिंह गांव : क्यारदा खुर्द, हिंडौन सिटी करौली मोबाइल नंबर: 9929520047
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 17:26 IST