बेशकीमती जमीन पर हुए कब्जों को हटा रही JDA, जानिए क्या है पूरा मामला?

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में जेडीए (JDA) के प्रवर्तन दस्ते ने दो अलग अलग स्थानों पर अवैध निर्माणों को धवस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. जेडीए की प्रवर्तन शाखा के नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते ने अल सुबह सबसे पहले जेडीए जोन-10 स्थित पेट्रोल पंप के पास, मालवीय नगर स्कीम, जगतपुरा रोड पर JDA स्वामित्व की दुकानों की बेशक़ीमती भूमि हुए अतिक्रमण को धवस्त किया. इस दौरान अवैध रेस्टोरेन्ट- टीऩशेड, चबूतरे, गेट इत्यादि को जोन टीम की निशादेही पर बुलडोजर की मदद से धवस्त किया गया.
अधिकारियों के मुताबिक जोन 10 के गोविंदपुरा रोपाडा में इकोलॉजिकल जोन में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां पर जेडीए की जमीन पर अवैध रुप से कॉलोनी काट कर प्लाटिंग की गई थी, जिसे मौके पर दस्ते ने धवस्त किया.
लॉकडाउन में बढे हौंसले !
कोरोना काल के बीच लगातार अवैध निर्माण और अवैध कब्जो को लेकर शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. कोरोना काल में ही अवैध कॉलोनियो की जयपुर में बाढ़ सी आ गई है, जिनके खिलाफ लगातार जयपुर जेडीए कार्रवाई में जुटा है. वहीं कार्रवाई करने के साथ ही अवैध निर्माणों की सूची जेडीए अपनी वेबसाइट पर जारी कर रहा है. ताकि लोगों को ठगी से बचाया जा सके. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिससे से अतिक्रमण को रोका जा सके. साथ ही लोगों को समझाइस भी दी जा रही है कि शासकीय भूमी पर कब्जा न करें. ये गैरकानूनी होने के साथ ही एक तरह का अपराध भी है, जिसमें सख्त कार्रवाई की जा सकती है.