बेसहारों का सहारा बने सरकारी शिक्षक, शुरू किया अभियान, रोज करते हैं 11 जरूरतमंदों की मदद

मोहित शर्मा/करौली. आपकी मदद किसी का संबल, इस उद्देश्य से राजस्थान के करौली में एक सरकारी शिक्षक ने नए साल 2024 में एक नई मुहिम और उजियारा राजस्थान नाम का अभियान शुरू किया है. सरकारी शिक्षक द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का मेन मकसद प्रतिदिन 11 जरूरतमंद, निराश्रितों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भोजन सामग्री और वस्त्र से लेकर हर प्रकार से मदद करना है. सरकारी शिक्षक द्वारा 1 जनवरी नए साल 2024 से शुरू किए गए इस उजियारा राजस्थान अभियान के तहत रोजाना अब 11 जरूरतमंद व्यक्तियों, परिवारों की हर प्रकार की मदद राशन सामग्री और आर्थिक सहायता दी जा रही है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि शुरू में सरकारी शिक्षक द्वारा अपनी जेब से शुरू किए गए इस अभियान में अब और लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
जिससे कहीं ना कहीं सरकारी शिक्षक द्वारा शुरू किया गया उजियारा राजस्थान अभियान अब तक तकरीबन 100 जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद कर चुका है. अभियान के संयोजक सरकारी शिक्षक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि उजियारा राजस्थान के नाम से हमने एक महा – अभियान चलाया है. जिसमें हम निराश्रित और बहुत ज्यादा पिछड़े परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है. उनको हम इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार से मदद पहुंचा रहे हैं. चाहे वह मदद राशन सामग्री की हो, कपड़ों की हो, दवाइयां की हो या फिर किसी अन्य तरह की मदद हो.
रोज 11 लोगों की जा रही हैं मदद
शिक्षक के मुताबिक, उन्होंने इस अभियान में एक लक्ष्य भी बना रखा है. जिसमें वह प्रतिदिन 11 परिवार यानी 11 लोगों की विभिन्न प्रकार की बुनियादी मदद करते हैं. उन्होंने उजियारा राजस्थान अभियान बहुत कमजोर परिवारों व निराश्रित लोगों के लिए चलाया है. इस सरकारी शिक्षक ने लोगों से एक अपील भी की है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान के बारे में पता लगे. ताकि जरूरतमंद लोगों तक इस अभियान की मदद पहुंच सके. आवश्यकता पड़ने पर आप इस नंबर पर 9982756906 ऐसे परिवारों और लोगों की जानकारी भेज सकते हैं.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 18:43 IST