Entertainment

बॉबी देओल यूं ही नहीं बन गए नंबर 1 विलेन, ‘एनिमल’ के लिए सीखा था खास हुनर, बोले- ‘दंग रह गया जब…’

नई दिल्ली: बॉबी देओल ने बतौर हीरो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन दर्शक अब उन्हें भारतीय फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाला नंबर 1 एक्टर मानते हैं. फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी कम वक्त के लिए नजर आए, फिर भी अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीत लिया. बॉबी देओल से जब पूछा गया कि विलेन का रोल निभाने में उन्हें किस तरह की दिक्कतें आईं, तो वे आईएएनएस से बोले, ‘मैं एक ऐसा किरदार निभाना चाहता था जो मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर हो. मैं चाहता हूं कि यह और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो. इससे एक व्यक्ति का बेहतरीन बाहर आता है और मुझे लगता है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है.’

बॉबी देओल ने कहा कि वह तब दंग रह गए, जब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें बताया कि फिल्म में उनकी कोई लाइन नहीं है. वे कहते हैं, ‘जब संदीप ने कहा कि आपका किरदार मूक है, तो मैंने कहा- क्या? मुझे बोलने की अनुमति नहीं है. मेरा मतलब है कि हर कोई मेरे बोलने के तरीके को पसंद करता है और उन्होंने कहा- हां, लेकिन मैं चाहता हूं कि यह किरदार मूक हो.’

बॉबी को फिल्म में उनके प्रदर्शन और उनके बेहतरीन लुक के लिए भरपूर प्यार मिल रहा है. एक्टर ने कहा कि वे घबराए हुए हैं. एक्टर ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं इसके बारे में कैसे सोचूंगा, लेकिन इसने मेरे काम को अधिक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बना दिया है. एक महीने तक मैंने साइन लैंग्वेज सीखी और इससे मुझे वाकई में मदद मिली.’

Bobby deol, Bobby deol animal, Bobby deol movies, Bobby deol bollywood no 1 villain, bollywood no 1 villain, Bobby deol animal role, Animal, Animal Release, Animal Movie Release, Animal Review, Animal Movie Review, Animal Movie Review Live, Animal film review, Animal Movie Rating, Ranbir Kapoor, Animal Hindi Movie, Ranbir Kapoor Animal Movie Review, Review of Animal, Ranbir Kapoor

बॉबी देओल ने रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा के लिए प्यार जताया. (फोटो साभार: Instagram@iambobbydeol)

बॉबी देओल का किरदार है काफी चुनौतीपूर्ण
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता था कि ऐसा लगे कि यह मेरी बॉडी लैंग्वेज का हिस्सा नहीं है और मैं साइन लैंग्वेज में बात कर रहा था, इसलिए यह मजेदार था और कहीं न कहीं लोगों ने मेरे काम पर और भी अधिक ध्यान दिया. यह चुनौतीपूर्ण था.’

बॉबी देओल ने की रणबीर कपूर की तारीफ
निर्देशक और अपने कोस्टार रणबीर कपूर की प्रशंसा करते हुए, बॉबी ने कहा, ‘यह मजेदार था और मैंने ‘एनिमल’ के सेट पर हर पल का आनंद लिया. मैं संदीप वांगा रेड्डी से प्यार करता हूं, वह एक अद्भुत निर्देशक हैं और मैं रणबीर से प्यार करता हूं, वह एक जादुई एक्टर हैं.’ वे आखिर में कहते हैं, ‘इतना बड़ा सितारा होने के बावजूद भी वह जमीन से जुड़े हुए हैं. जब आप उनके साथ काम कर रहे होते हैं तो वह आपको खास महसूस कराते हैं. वह बहुत सामान्य हैं, उनके साथ काम करना अद्भुत है.’

Tags: Bobby Deol

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj