बॉलीवुड का रियल किंग है ये बच्चा, 1700 करोड़ से ज्यादा का है मालिक, काम के लिए सेलेब्स लगाते हैं लाइन, पहचाना कौन?

नई दिल्ली. छोटा सा बच्चा, चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान… व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रहे इस बच्चे को क्या आपने पहचाना. ये बच्चा अपने इशारों पर अब स्टार्स को नचाता है. फिल्म में किसकी क्या भूमिका होगा, ये बच्चा आज तय करता है. शाहरुख खान हो या अमिताभ बच्चान, आलिया भट्ट हो या रणवीर सिंह हर बड़े से छोटे सेलेब्स इसके साथ काम करने की चाहत रखते हैं. इस बच्चे को बॉलीवुड का रियल किंग कहा जाता है, क्या आप पहचान पाए.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की छोटी बड़ी जानकारी हो, या उनकी रेयर तस्वीरें, खूब वायरल होती हैं. स्टार्स का बचपन कैसा था, वो कैसे दिखाई देते थे, ये देखना फैंस को काफी पसंद होता है. एक तस्वीर की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है और वायरल हो रही है, इस तस्वीर में एक मासूम सा बच्चा दिखाई दे रहे है, जो आज बॉलीवुड के नामी सेलेब्स में शुमार है. ये बच्चा 1700 करोड़ का मालिक है.
हर बड़ा स्टार करना चाहता है काम
तस्वीर में कैमरे पर पोज देते समय अपनी मुस्कान से लुभाने वाला ये बच्चा आज बॉलीवुड के सक्सेसफुल डायरेक्टर्स में से एक हैं. आलिया भट्ट, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक काम कर चुके हैं. अगर अब भी आप इन्हें नहीं पहचान पाए तो बता दें कि यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर हैं.
तस्वीर पहचानना किसी चैलेंज से कम नहीं
करण जौहर की ये बचपन की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसको लोग पसंद भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का गैस तो सहीं निकला, तो कोई उन्हें पहचान नहीं पाया. लोग इस तस्वीर को पहचानना किसी चैलेंज से कम नहीं बता रहे हैं.
1740 करोड़ की संपत्ति के मालिक
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वो 1740 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी मोटी कमाई फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन से होती है. वहीं इसके अलावा वो अन्य प्रोडक्शन हाउसेस में भी पैसे इंवेस्ट करते हैं. इसके अलावा करण शो होस्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. इससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
आलीशान प्रॉपर्टी के हैं मालिक
करण जौहर के पास आलीशान प्रॉपर्टी है. मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित उनके बंगले की कीमत ही करोड़ों में है. इस घर को करण ने साल 2010 में 32 करोड़ की कीमत में खरीदा था. इस बंगले से समंदर का बेहतरीन नजारा दिखता है. वहीं उनके पास मालाबार हिल्स में भी एक बहुत शानदार घर है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपए है.
लग्जरी कारों के हैं शौकीन
करण जौहर लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास के साथ कई और बेहतरीन कारें हैं. उनकी कारों की कीमत ही करोड़ों में है.
.
Tags: Karan johar
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 08:31 IST