बॉलीवुड स्टार की कॉपी कर लोगों को पसंद आई विकी कौशल, कैटरीना कैफ जैसी वरमाला, बाजारों में बढ़ी डिमांड

पीयूष पाठक/अलवर. देवउठनी ग्यारस के साथ शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, और इस बार अलवर शहर में एक नया ट्रेंड उभर रहा है जिसमें दुल्हाएं अपने वरमाला को लेकर विशेष रुचि दिखा रही हैं. इस समय, फूल-वरमाला बाजार में बॉलीवुड सितारों के वरमाला की विशेष मांग हो रही है, जिससे लोगों में एक नया आकर्षण बना है.
बॉलीवुड सितारों की शादियों से प्रेरित होकर लोग इन वरमालाओं की डिमांड कर रहे हैं ताकि उनकी शादी भी खास और यादगार बने. इन वरमालाओं की कीमतें 2,000 से शुरू होकर हजारों रुपये तक हैं, लेकिन इसमें उपयोग किए जाने वाले फूलों और डिज़ाइन के आधार पर इनकी कीमत बढ़ सकती है. युवा पीढ़ी अपने आप को इन विशेष वरमालाओं के माध्यम से अलग दिखने के लिए इसे एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में देख रही है.
शादियों के इवेंट्स की मेज़बानी करने वाले सुनील ने बताया कि अलवर में शादियों में आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटियों की तरह वरमाला का चलन शुरू हो गया है. शादी के इवेंट्स में वरमाला एक महत्वपूर्ण आयाम है और आजकल लोग वरमाला को लेकर विशेष रूचि दिखा रहे हैं. वरमाला को लेकर लोगों की चयन सीधे बॉलीवुड सितारों के वरमालों की ओर हो रही है, जिससे उनकी शादी भी यादगार और अद्वितीय बन सके. इन वरमालाओं की कीमतें आमतौर पर 2,000 से शुरू होकर हजारों रुपये तक हो सकती हैं, और इनमें उपयोग किए जाने वाले फूलों और डिज़ाइन के आधार पर कीमत बढ़ सकती है. शादी के आगामी समय में इन वरमालाओं की बढ़ती मांग और चयन को देखते हुए लोग यहां से दिल्ली से ये वरमाले मंगवा रहे हैं.
.
Tags: Alwar News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Wedding
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 22:05 IST