‘बोल्ड सीन’ के चलते इस एक्ट्रेस को करना पड़ा ये काम, फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से जुड़ा है मामला | Nimrat Kaur Due to bold scenes has refused to act in the film ‘Love Sex Aur Dhokha 2’

बोल्ड सीन के लिए तैयार नहीं: निमृत कौर
फिल्म को लेकर सूत्र ने कहा, “फिल्म में बोल्ड सीन के चलते निमृत कौर ने ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में अपनी भूमिका छोड़ दी है। टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एकता कपूर ने फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर निमृत कौर को साइन किया था।
सूत्र ने आगे बताया, ‘जैसे-जैसे फिल्म की जरूरतें बोल्ड और अधिक कामुक होती गईं, एक्ट्रेस को यह भूमिका छोड़नी पड़ी, क्योंकि वह अंतरंग दृश्य करने में सहज नहीं थीं।’
ये भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया का 15 सेकंड का वीडियो वायरल, इस हाल में दिखीं एक्ट्रेस
फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ कब होगी रिलीज?
फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक कामुक पोस्टर जारी किया था। यह डिजिटल दुनिया के आधुनिक युग में रिश्तों पर आधारित अपनी दिलचस्प कहानी की पहली झलक देता है।
यह फिल्म 2010 की स्लीपर हिट ‘लव सेक्स और धोखा’ का सीक्वल है, यह ‘खोसला का घोसला’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ के बाद दिवाकर की तीसरी निर्देशित फिल्म है। फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।