कहीं रंग में भंग न डाल दें सिंथेटिक कलर, होली खेलने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, खराब नहीं होगी स्किन – News18 हिंदी

Holi 2024 Skin Care: रंगों का त्योहार होली अब से बेहद करीब है. इसबार होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. यह एक ऐसा त्योहार है जो रंग-गुलाल के बिना अधूरा सा लगता है. लेकिन, आजकल केमिकल युक्त कलर रंग में भंग डाल सकते हैं. दरअसल आजकल बाजारों में मिलने वाले कलर में तमाम ऐसे केमिकल हो सकते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे स्किन पर रेडनेस, जलन, खुजली, ड्राइनेस और पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यदि आप भी होली के रंगों से अपनी स्किन का बचा कर रखना चाहते हैं, तो होली खेलने से पहले चेहरे पर कुछ चीजों को अप्लाई करें. ऐसा करने से स्किन को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल बाल्मीकि ने News18 को उन चीजों के बताया है, जिनसे आप अपनी स्किन को नुकसान होने से बचा कर रख सकते हैं?
01

नारियल का तेल: डॉ. राहुल बाल्मीकि बताते हैं कि, होली पर केमिकल युक्त रंगों से बचाव के लिए नारियल का तेल एक बेहतर ऑप्शन है. इसको आप रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल का तेल लगाना है. इसको अप्लाई करने के लिए सबसे पहले फेस वॉश करें, फिर नारियल के तेल को चेहरे पर लगाकर कुछ देर मसाज करें. ऐसा करने से स्किन मॉइस्चराइज होती है और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिल सकती है. (Image- Canva)
02

एलोवेरा: यदि आप चाहते हैं कि रंगों से स्किन को नुकसान न हो तो आप एलोवेरा जैल की मदद ले सकते हैं. दरअसल, यह त्वचा को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाता है. साथ ही, स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है. इसके लिए आप चेहरे पर एलोवेरा जेल की एक परत लगाएं. (Image- Canva)
03

पेट्रोलियम जेली: एक्सपर्ट की मानें तो होली खेलने से पहले आप अपने चेहरे पर पेट्रोलियम जेली भी अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने से होली का रंग आसानी से निकल भी जाएगा. साथ ही, यह स्किन को ड्राई होने से भी बचाएगी. (Image- Canva)
04

मॉइश्चराइजर होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. इसे लगाने आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बन जाएगी और होली के रंगों से त्वचा को नुकसान नहीं होगा. साथ ही, इससे स्किन में नमी भी बनी रहती है. (Image- Canva)
05

सनस्क्रीन: त्वचा रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, यदि आप होली खेलने जा रहे हैं, तो त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगा लें. इसे लगाने से त्वचा का धूप से बचाव होता है और टैनिंग की समस्या नहीं होती. साथ ही, होली के हानिकारक रंगों का अधिक असर भी नहीं होता. (Image- Canva)
अगली गैलरी