Health
रसोई में मिलने वाली ये चीज संजीवनी, गठिया-मोटापा के लिए रामबाण, तो मधुमेह और बालों के लिए लाभकारी

02
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह को 7 सालों का अनुभव है. उनके पास आयुर्वेद में MD और पीएचडी इन मेडिसिन की डिग्री है. उन्होंने लोकल 18 से कहा कि मेथी कान, हृदय रोग, पेट रोग, कब्ज, उल्टी – दस्त, ब्लड शुगर,पेचिश, महिलाओं की समस्या, मासिक धर्म,गोनोरिया, घाव, लीवर,न्यूरो समस्याओं (तंत्रिका विकार, पुराने से पुराने दर्द, चर्म रोग, सूजन,अर्थराइटिस (गठिया) और रक्तचाप जैसी तमाम बीमारियों में बहुत लाभकारी है.