ब्लैक ड्रेस में शहनाज गिल ने बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड लुक के साथ छा गईं एक्ट्रेस, एक बार जरूर करें ट्राई
नई दिल्ली. ‘पंजाब की कैटरीना’ यानी शहनाज गिल का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है. वह अक्सर फैंस को अपने नए-नए लुक की झलक दिखाती रहती हैं. अब शहनाज गिल ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस दिलों को जीत लिया है.
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ऑल ब्लैक आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहनी है. हाई स्लिट ग्लिटर स्कर्ट में वह फैशन गोल्स देती नजर आ रही हैं. फोटोशूट के दौरान शहनाज गिल ने अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट किए हैं और फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं.
एक बार जरूर ट्राई करें शहनाज गिल का ये लुक
ग्लैमरस लुक के अलावा शहनाज गिल ने चोकर नेकलेस से लोगों का ध्यान अपनी खींच लिया है. वह ग्रीन पेंडेंट नेकलेस भी पहने हुए नजर आईं. उन्होंने हाथों में स्टैक्ड ब्लैक ब्रेसलेट पहना है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. इसके साथ ही शहनाज गिल ने हेयर स्टाइल और स्ट्रैपी हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है. शहनाज गिल का ये लुक आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.
सोशल मीडिया पर छाया शहनाज गिल का बोल्ड लुक. (फोटो साभार: Instagram@shehnaazgill)
मेकअप से अपने लुक को किया कम्प्लीट
शहनाज गिल ने अपने बोल्ड लुक के साथ मेकअप को सिंपल और एलीगेंट रखा है. उन्होंने सटल मोव लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट किया है. गालों पर ब्लश, हाईलाइटर और ब्रॉन्जर से उन्होंने अपने फीचर्स को एन्हैंस किया है. इससे उनके कॉम्प्लेक्शन पर ग्लो नजर आ रहा है. आई मेकअप को भी उन्होंने सटल रखा है. न्यूड आईशैडो से उन्होंने लुक को सॉफ्ट टच दिया है.
शहनाज गिल ने फैंस को दिखाई अपने न्यू लुक की झलक. (फोटो साभार: Instagram@shehnaazgill)
इस मूवी में नजर आएंगी शहनाज गिल
बताते चलें कि शहनाज गिल ने ‘बिग बॉस’ के सीजन 13 से जमकर महफिल लूटी थी. इसके बाद सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आईं. शहनाज ने ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में भी काम किया. अब एक्ट्रेस ‘सब फर्स्ट क्लास’ में दिखेंगी, जिसमें वरुण शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे. यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसका ऐलान शहनाज ने इस साल जनवरी में किया था.
.
Tags: Entertainment news., Fashion, Lifestyle, Shehnaaz Gill
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 16:53 IST