भक्ति हो तो ऐसी…पाकिस्तान के इस कोने से रामलला के दर्शन के लिए पैदल निकले दो युवा, 45 दिन में पूरा करेंगे सफर
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. देश भर ही नहीं सात समंदर पार तक लोग जनवरी के 22 तारीख का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, बता दें इस दिन अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजित होंगे. उस दिन होने वाले भव्य आयोजन को लेकर लोगों में भी उत्सुकता है इसी उत्सुकता से सराबोर होकर दो शख्स भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के एक छोटे से गाँव से भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए पैदल ही निकल पड़े है.
तकरीबन 1300 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा वह 45 दिन में पूरी कर भगवान श्री राम के मंदिर के दर्शन करेंगे. बाड़मेर के गिराब से निकला पैदल जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है. बाड़मेर के छोटे से गांव गिराब के निवासी धावक हाकमसिंह राजपुरोहित गिराब ने ठाना था की मैं अपने गांव गिराब से राम मन्दिर पैदल जाऊंगा तो उनके हौसले और जज्बे को देखकर 48 साल के मान सिंह राठौड़ गंगापूरा भी उनके साथ हो लिए है.
पैदल करेंगे पूरी यात्रा
दोनों दो दिन की पैदल यात्रा कर गिराब से 100 किलोमीटर दूर बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे है. यहां से बाड़मेर जिला मुख्यालय से जोधपुर की तरफ होते हुए अयोध्या के लिए निकलेंगे. इस पूरी यात्रा की शुरुआत का सबसे रोचक तथ्य यह है कि इन दोनों ने ना तो पहले कोई प्लान बनाया और ना ही कोई पूर्वाभ्यास किया. एक दिन पहले गाँव के चोहटे में बातों ही बातो में हाकम ने अपने दोस्तों से अयोध्या पैदल जाने का मानस रखा और अगले ही दिन सुबह 8 बजे गिराब से अयोध्या के लिए निकल पड़े. दोनों अयोध्या पहुंचने से पहले राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कई बड़े शहरों को पैदल नापेंगे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan, Local18
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 10:10 IST