भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का जयपुर में स्वागत | Lord Rishabhdev Janmabhoomi Ayodhya Teerth Prabhavana Rath welcomed

जयपुरPublished: Mar 10, 2024 03:22:13 pm
प्रतापनगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का आगमन हुआ।

जयपुर. राजधानी के दक्षिणी प्रवेश द्वार कहे जाने वाले प्रतापनगर के सेक्टर 8 के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार सुबह भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का आगमन हुआ। मंदिर समिति के मंत्री महेंद्र जैन पचाला के अनुसार गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी के सान्निध्य में निर्मित हो रहे भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ की प्रभावना के उद्देश्य से देश भर में भ्रमण करने वाले रथ का आज जयपुर में प्रताप नगर से प्रवेश हुआ। रथ को शोभायात्रा के साथ प्रवेश करवाया गया। कार्यक्रम संयोजक जिनेंद्र गंगवाल ने बताया कि रथ शोभायात्रा के साथ श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए धर्मसभा स्थल मां विशुद्ध संत भवन पहुंचा। प्रताप नगर व्यापार मंडल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में धर्म जागृति महिला मंडल, विशुद्धवर्धिनी बहुकला मंडल, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन युवा मंडल, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल की सदस्यों सहित समाज के सैकड़ों धर्मावलंबियों ने सहभागिता निभाई। समिति के प्रचार मंत्री बाबू लाल जैन ईटून्दा ने बताया कि प्रभावना रथ में सौधर्म इंद्र के रूप में जिनेन्द्र व कविंद्र सोगानी विराजित हुए वही रामविलास व वैभव को कुबेर इंद्र बन रत्न वृष्टि करने का सौभाग्य मिला। प्रभावना रथ में स्थापित चैत्यालय की आरती का सौभाग्य अशोक मोदी को मिला। धर्म जागृति महिला मंडल को भगवान का पालना झुलाने का सौभाग्य मिला।