भगवान राम की भक्ति में डूबे रवि किशन, 500 से ज्यादा डांसर संग शूट किया गाना ‘अयोध्या के श्रीराम’, देखें VIDEO

नई दिल्ली: म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ को शूट करके गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) काफी प्रसन्न दिखे. गोरखपुर में इस गाने का बड़े स्तर पर फिल्मांकन किया गया. डांस डायरेक्टर रिक्की गुप्ता के निर्देशन में मेगास्टार रवि किशन 500 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर के साथ शूटिंग कर रहे थे.
इतने बड़े स्तर पर इस म्यूजिक वीडियो को फिल्माने के अनुभव को शेयर करते हुए रिक्की गुप्ता ने बताया कि उन्हें रवि किशन को इस भक्तिमय गीत पर डांस करवाकर काफी मजा आया. रवि किशन एक ऐसे एक्टर हैं जो किसी भी प्रकार के डांसिंग स्टेप को आसानी से फॉलो कर लेते हैं. निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा ने गाने की शूटिंग को लेकर कहा कि इस म्यूजिक वीडियो के शूटिंग की तैयारियां काफी दिनों से की जा रही थी, लेकिन हम यह भी ध्यान दे रहे थे कि आगामी जनवरी माह में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन है तो हम उसके पहले ही गाने की शूटिंग और बाकी काम पूरा कर लेना चाहते थे.
रवि किशन का मिला पूरा सहयोग
निरंजन कुमार ने आगे कहा, ‘जब रवि किशन से चर्चा की गई तो वे सहर्ष समय देने के लिए तैयार हो गए. साथ ही, उन्होंने कहा कि जितनी भव्यता से इस गाने को करना चाहते हैं, उतनी भव्य तरीके से शूट कीजिये, हम इस म्यूजिक वीडियो के लिए आपको पर्याप्त समय देंगे और हर तरीके से सहयोग करेंगे. रवि किशन बेहद कॉपरेटिव तरीके से काम करते हैं और यह हमारी वीडियो प्रस्तुति में भी सबको दिखाई देगा. फिर हमें तैयारियों में थोड़ा समय लगा और संगीतकार माधव एस राजपूत के साथ मिलकर इस गाने के ऑडियो सेगमेंट को जल्द पूरा किया गया. फिर डांस डायरेक्टर रिक्की गुप्ता ने समय से इस गाने के लिए सांसद रवि किशन के साथ समय बिताया और आज इस गाने को लोकेशन पर जाकर हमने फाइनली शूट कर लिया.
माधव एस राजपूत ने मधुर आवाज में गाया गाना
श्री मोंक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस म्यूजिक वीडियो की लेखिका हैं मीनाक्षी एसआर. वहीं इसे संगीत से सजाकर अपनी मधुर आवाज में पिरोया है माधव एस राजपूत ने. गाने के क्रिएटिव डायरेक्टर सह सिनेमेटोग्राफर हैं शकील रेहान खान. वहीं प्रोडक्शन हेड हैं अखिलेश राय.
.
Tags: Ravi Kishan
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 23:24 IST