भगवान राम पर भड़काऊ संवाद के बाद, बैन हुई ‘अन्नपूर्णी’, तो भड़के फिल्ममेकर, नयनतारा का किया सपोर्ट- ‘बुरा संकेत…’
नई दिल्ली: मशहुर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ भगवान राम का अपमान करने के चलते विवादों में हैं. नेटफ्लिक्स ने विवाद बढ़ने पर इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक और नेटफ्लिक्स इंडिया के कॉन्टेंट हेड समेत 7 लोगों के खिलाफ मध्यप्रदेश के जबलपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू सेवा परिषद ने फिल्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. ‘अन्नपूर्णी’ पर विवाद के बीच कुछ मशहूर शख्सियतें नयनतारा के साथ-साथ उनकी फिल्म का समर्थन कर रही हैं.
सिनेमा जगत की तमाम बड़ी शख्सियतें इस पर कुछ कहने से बच रही हैं, हालांकि गिने-चुने लोग मुद्दे पर बेबाक बयान देकर चर्चा में आ गए हैं. शास्त्रीय गायक टीएम कृष्णमूर्ति ‘अन्नपूर्णी’ पर बैन को तर्कहीन बता रहे हैं. उन्होंने ‘द क्वींट’ से बातचीत में कहा, ‘मैं किसी बात से सहमत न भी हूं, लेकिन मैं किसी तरह के निर्थक प्रतिबंध पर यकीन नहीं करता हूं. किसी भी चीज पर बैन नहीं लगना चाहिए.’ टीएम कृष्णमूर्ति एक मशहूर लेखक भी हैं, जो मैगसेसे अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
तमिल फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ पर बैन से नाराज हैं वेत्रिमारन
फिल्ममेकर वेत्रिमारन ने भी नयनतारा का समर्थन किया है. वे ‘अन्नपूर्णी’ पर बैन को फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरा संकेत मानते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेत्रिमारन ने एक बातचीत के दौरान कहा कि सेंसर बोर्ड के पास ही किसी फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने और उसे अनुमति देने का अधिकार है. तमिल फिल्म ‘अन्नपूर्णि’ नयनतारा की 75वीं फिल्म है, जो 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में जय, सत्यराज और रेतिन किंग्सले अहम रोल में हैं.
फिल्म में भगवान राम को लेकर कही विवादित बात
‘अन्नपूर्णि’ को नीलेश कृष्णा ने निर्देशित किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली राय है. बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के महीने भर बाद फिल्म ‘अन्नपूर्णि’ विवादों में आ गई थी. फिल्म के विवादित सीन में जय, नयनतारा से कहता है, ‘भगवान राम ने भी मांस खाया था.’ नयनतारा फिल्म में पुजारी की बेटी बनी हैं, जिन्हें फिल्म में नमाज पढ़ते हुए भी दिखाया गया है.
.
Tags: Nayanthara
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 20:05 IST