भगवान श्रीराम के वंशज कैसे मनाते हैं दिवाली? इस बार मेवाड़ राजघराना क्या कर रहा खास

निशा राठौड़/उदयपुर. दिवाली का पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उमंग से भरा होता है.इस पर्व को ले कर सभी उत्साहित नजर आते है. ऐसे में मेवाड़ के राजपरिवार में भी दिवाली को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है जिसका मुख्य कारण श्रीराम मंदिर का निर्माण है. इस बारे में लोकल 18 ने मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से खास बातचीत की. उन्होंने राजमहल की दिवाली जुड़ी खुशी साझा की.
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि राजमहल की दीपावली भी सामान्य लोगों की तरह ही होती है. साफ सफाई के साथ इसकी शुरुआत होती है. घर के छोटे-बड़े सभी सदस्य मिलकर त्यौहार के सभी कार्यों को पूरा करते है. घर की सजावट हो दीप प्रज्ज्वलित करना सभी काम परिवार के सदस्य मिल कर करते है. बड़ों के आशीर्वाद के साथ दिवाली सेलिब्रट की जाती है.
श्रीराम मन्दिर बनने से उत्साह हुआ दुगना
मेवाड़ का राजघराना भगवान श्रीराम के पुत्र लव के वंशज माना जाता हैं. डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ ने बताया कि इस बार अयोध्या में राम मन्दिर का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है. इसी को लेकर दीपावली की खुशी दोगुनी हो गई. मेवाड़ के सिटी पैलेस में भी दिवाली डेकोरेशन किया गया है. पूरे पैलेस को दीयों की रोशनी से सजाया गया है.
दिवाली की रात जुआ खेलना सही या गलत? मिथिला के ज्योतिष से जाने मान्यताएं
वोकल फॉर लोकल के सपोर्ट का दिया संदेश
लोकल 18 से बातचीत के दौरान डॉ. मेवाड़ ने बताया की हमे हमारे यहां के लोकल व्यापार करने वाले लोगो को सपोर्ट करना चाहिए. हमने भी उदयपुर शहर के सड़क किनारे दिए बेच रही महिला से आपने राज महल को सजाने के लिए दिए खरीदे. इससे इस महिला को दिवाली भी शुभ रही और हमें भी आत्मिक आनंद की अनुभूति मिली. आप को बता दें कि सोशल मीडिया पर डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ का यह वीडियो बहुत अधिक वायरल हो रहा है.
.
Tags: Diwali, Local18, Lord Ram, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 05:50 IST