भजनलाल सरकार ने ‘लक्ष्मी’ को दे दी खजाने की चाबी, राजस्थान में 20 साल में कभी नहीं हुआ था ऐसा,
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार आज पेश करेगी लेखानुदान.
राजस्थान में करीब 20 साल बाद कोई महिला वित्त मंत्री लेखानुदान पेश करेगी.
जयपुरः राजस्थान में नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा की सरकार आज राजस्थान विधानसभा में लेखानुदान पेश करेगी. राज्य सरकार की तरफ से वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी यह लेखानुदान पेश करेंगी. इस दौरान कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. राजस्थान में ऐसा करीब 20 साल बाद हो रहा है, जब कोई महिला वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. सदन में हर किसी की निगाह वित्त मंत्री के अभिवादन भाषण पर भी टिकी हुई है. राजस्थान सरकार की इस अंतरिम बजट व लेखानुदान में बहुत बड़े तोहफे मिल सकते हैं. जैसे कि युवाओं के लिए नई भर्तियों का ऐलान हो सकता है, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने का ऐलान किया जा सकता है.
इसके अलावा बजट में हर घर नल का जल, चिरंजीवी योजना का आयुष्मान योजना से मर्जर, युवाओं को स्टॉर्ट-अप लोन, किसानों को ब्याज मुक्त लोन, लखपति दीदी स्कीम, अवैध माइनिंग पर सख्ती व टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. वहीं कांग्रेस ने बजट में महंगाई, बेरोजगारी पर राहत की मांग की है. कांग्रेस ने मांग की है कि पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी की जाए. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा चुनावी वादे के अनुसार पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी करे. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की दर 13 रुपए प्रति लीटर कमी करने की मांग की है. साथ ही रसोई गैस सिलेंडर की दर 450 रुपए करने की मांग की गई है.
अंतरिम बजट को लेकर बीजेपी विधायकों का दावा है कि सरकार हर वर्ग को राहत देने का प्रयास करेगी, जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश होगी. आखिर ये डबल इंजन की सरकार है. अंतरिम बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस सहित सरकारी विभागों में नई भर्तियों की घोषणा हो सकती हैं. भर्तियों के लिए आरपीएएसी को प्रस्ताव भिजवाए जा चुके हैं. अंतरिम बजट में प्रक्रियाधीन भर्तियों के अलावा कुछ नई भर्तियों की घोषणा संभव है. किसान,युवा,महिला,गरीबों को ध्यान में रखकर कल कई नई घोषणाओं का एलान भी किया जा सकता है.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 10:13 IST