भजनलाल सरकार में फिर हुए तबादले, 16 RAS अधिकारियों को किया इधर से उधर | Rajasthan : 16 RAS officers transferred in state

IAS-RAS Transfer List : राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले
रामरतन सौंकिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झुंझुनूं के पद से हटाकर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं के पद पर लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही सरकार ने 396 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
इन अधिकारियों के किए तबादले (नवीन पद)
-हरफूल सिंह यादव : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, पाली
-गौरव बजाड : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा
-रामरतन सौंकिया : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं
-डॉ नरेन्द्र कुमार थोरी : शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
-ओम प्रकाश विश्नोई-प्रथम : अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ), जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा), जोधपुर
-राकेश कुमार-1 : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, चित्तौडग़ढ़
-राधेश्याम डेलू : जिला आबकारी अधिकारी, अजमेर
-रणजीत सिंह : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सीकर
-महावीर सिंह-2 : उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रवर्तन) मुख्यालय, अजमेर
-डॉ गोरधन लाल शर्मा : उपायुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर
-रवीन्द्र कुमार : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), नागौर
-निशा सहारण : उपखंड अधिकारी, अराई (अजमेर)
-प्रतिभा डोटासरा : सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग, चूरू
-रोहित चौहान : उपखंड अधिकारी, गुलाबपुरा (भीलवाड़ा)
-बंशीधर योगी : उपखंड अधिकारी, करेडा (भीलवाड़ा)
-संजय कुमार-2 : उपखंड अधिकारी, रावतसर (हनुमानगढ़)
नोट : अगले आदेशों तक झुंझुनूं के अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झुंझुनूं का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

