भाई की मौत के दिन प्रेमी से साथ भागी बहन, मंदिर में रचाई शादी, अब लड़की की जिद्द से पुलिस हैरान

कोटा. राजस्थान (Rajasthan News) के कोटा (Kota News) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की घर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई. लड़की जिस युवक के साथ भागी वो उसके घर पर पहले ट्रैक्टर (Girl Ran away with lover) ड्राइवर का काम करता था. हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की जिस दिन भाग उसी रोज उसके भाई की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया है. उसे बालिका गृह भेज दिया गया है. वारदात 19 मार्च की बताई जा रही है. कैथून से नाबालिग बालिका अपने प्रेमी के साथ रात को अपना घर छोड़कर चली गई थी. अब लड़की का कहना है कि वह वापस अपने घर नहीं जाना चाहती. उसकी बात सुन पुलिस भी हैरान रह गई.
लड़की जब घर पर नहीं मिली तो घर वाले परेशान हो गए. उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई फायदा नहीं मिला. फिर परिजनों ने कैथून थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को जोधपुर से डिटेन कर लिया.
ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता है प्रेमी
जानकारी के मुताबिक, प्रेमी लड़की के घर फैक्ट्री चलाने का काम करता था. लेकिन बीच में उसने काम छोड़ दिया था. लेकिन इस बीच दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. फिर अचानक युवक फिर से अपन काम पर लौट आया. परिजनों का कहना है कि जिस दिन लड़की घर से भागी ठीक उसी दिन उसके भाई की मौत हो गई थी. पूरा परिवार बेटे की मौत के गम में था. इधर, बेटी अपने प्रेमी के साथ भागने की प्लानिंग कर रही थी.
ये भी पढ़ें: चॉकलेट लेकर घर जा रही 10 साल की मासूम से की थी हैवानियत, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा
उसने रात तक का इंतजार किया. जब सभी सो गए तो वह चुपके से घर से निकली और प्रेमी के साथ भाग गई. फिर दोनों ने मंदिर में शादी रचाई. परिवार से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने लड़की को जोधपुर से डिटने कर लिया. अब लड़की अपने घर वापस नहीं जाना चाहती है. फिलहाल पुलिस ने उसे बालिका गृह भेज दिया गया है.
आपके शहर से (कोटा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Kota news, Rajasthan news