भाई ने 14 साल की चचेरी बहन पर डाली बुरी नजर, स्कूल से किया अपहरण, अहमदाबाद ले गया, फिर की ये गंदी हरकत
बूंदी. बूंदी जिले के देई थाना इलाके में रिश्तों का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी मामा की नाबालिग लड़की का अपहरण कर गुजरात ले गया. वहां अहमदाबाद में उसने ममेरी बहर से रेप किया. पुलिस ने लड़की के परिजनों की रिपोर्ट के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से पीड़िता को भी बरामद कर लिया है. अपहरण और उसके बाद पीड़िता से रेप की बात सामने आने से उसके परिजन सदमे में आ गए.
देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि आरोपी करीब दस दिन पहले 14 साल की नाबालिग पीड़िता को स्कूल से बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया था. पीड़िता आरोपी के मामा की बेटी है. नाबालिग जब शाम तक स्कूल से घर नहीं लौटी तो परिजनों उसे तलाश किया. लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा. इस बीच पता चला कि पीड़िता का फुफेरा भाई भी लापता है. इस पर परिजनों को उस पर शक हुआ और वे पुलिस थाने पहुंचे.
थानाधिकारी बताया कि आरोपी ने उसे अहमदाबाद ले गया. वहां उसने पीड़िता से एक बार नहीं बल्कि कई बार प किया. पीड़िता के लापता होने पर उसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी आधार पर आरोपी को ट्रैस किया. पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर अहमदाबाद पहुंची. वहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर लिया. पुलिस ने पीड़िता मेडिकल मुआयना करवाने के साथ न्यायालय में 164 के बयान भी करवा लिए हैं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बूंदी में इस तरह का शर्मसार करने का मामला सामने आया था. उस वारदात में आरोपी मामा ने अपनी सगी नाबालिग भांजी से रेप कर उसे गर्भवती बना दिया था. आरोपी ने बाद में पीड़िता का गर्भपात करवाने की भी कोशिश की थी. उससे पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता की कुछ माह बाद शादी होने वाली है. पुलिस उस मामले की भी जांच में जुटी है.
.
Tags: Bundi, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 16:07 IST