National

टेंशन दे रहे चिराग, भाजपा का मंथन और सहयोगियों को सलाह, Inside Story-Decision taken in BJP core group meeting at Amit Shah residence- Advice to compromise Chirag Paswan-Jitan Ram Manjhi Upendra Kushwaha in seat sharing – News18 हिंदी

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. इनके अतिरिक्त मंगल पांडे, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नित्यानंद राय और बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी बैठक में शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में अमित शाह के साथ बिहार में बीजेपी कोटे की सीटों पर मंथन हुआ. इसके अलावा एमएलसी उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अभी से अपने खाते की सीटों पर चर्चा कर नाम फाइनल कर लेना चाहती है. अगली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार की सीटों पर चर्चा संभव है. दूसरी तरफ सहयोगी दलों को भी इस बीच साधने की कोशिश शुरू हो गई है. कल रात चिराग पासवान की जे पी नड्डा के साथ बैठक हुई थी. बताया जा रहा है कि आगामी 13 मार्च को नीतीश कुमार विदेश दौरे से वापस आ रहे हैं, उसके पहले चिराग पासवान, पशुपति पारस, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी से बात की जाएगी और इन सभी नेताओं से सीट शेयरिंग पर बात होगी.

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की एनडीए में एंट्री के बाद दूसरे सहयोगी दलों को भी कॉम्प्रोमाइज करना होगा. पिछली बार जेडीयू 17 सीटों पर लड़ी थी 16 सीटों पर जीती थी. इस बार भी जेडीयू लगभग उतनी ही सीटों पर मैदान में हो सकती है. नीतीश कुमार के विदेश दौरे से पहले अमित शाह से संजय झा ने मुलाकात की और 13 मार्च को सीएम नीतीश कुमार की वापसी के बाद ही एनडीए में सीटों पर औपचारिक तौर पर अंतिम मुहर लगेगी और गठबंधन का ऐलान होगा.

सूत्रों के अनुसार, भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग में चिराग पासवान को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें इस बात की भी चर्चा हुई है कि इंडिया अलायंस की तरफ से उन्हें ऑफर मिला है. दरअसल, यह भी चर्चा है कि चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी जहां खुद नहीं लड़ेगी, वहां सहयोगी दलों की जीत के लिए काम करेगी. इसको लेकर भाजपा में उच्चस्तरीय बैठक हुई.

Tags: Bihar NDA, Bihar News, BJP chief JP Nadda, Chirag Paswan, Home Minister Amit Shah, Patna News Update

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj