भागवत के बयान को साध्वी प्राची ने बताया गलत, कहा- गौमांस खाने वालों का DNA एक नहीं

दरअसल बीते चार जुलाई को दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वो किसी भी धर्म के क्यों न हों. लिन्चिंग को लेकर भी उन्होंने कहा था कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं, वो हिंदुत्व के खिलाफ हैं और लोकतंत्र में हिंदुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता है.
साध्वी प्राची ने जनसंख्या नियंत्रण पर कहा कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून पास होना चाहिए, दो से अधिक बच्चे होने वाले लोगों की सरकारी सुविधाएं बंद करनी चाहिए. साथ ही मतदान का अधिकार भी छीन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे पत्नी कितनी भी हो लेकिन बच्चे दो ही होने चाहिए. साध्वी प्राची ने लव जिहाद पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में लव जिहाद के नाम पर लड़कियों को फंसाया जा रहा है और उनका धर्मांतरण किया जा रहा है. उन्होंने राजस्थान सरकार से बेटियों को बचाने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट की राजनीति छोड़कर हिंदू बेटियों को बचाने पर ध्यान दे.
वहीं, झालावाड़ में दलित युवक की हुई हत्या को साध्वी प्राची ने घिनौना कृत्य करार दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे शर्म आनी चाहिए कि दूसरे संप्रदाय के लोगों ने दलित युवक को तड़पा-तड़पा कर और घसीट-घसीट कर मारा है. लेकिन कांग्रेस कुर्सी के लिए राजनीति कर रही है.