भाग्यशाली हैं ये 3 राशियां, नए साल में बन रहा नौकरी, शादी, तरक्की का योग! ज्योतिषी से जानें सब

शक्ति सिंह/कोटा. नए साल को लेकर जहां एक ओर लोगों ने अपने रेस्युलेशन बना लिए हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने आने वाले वर्ष के भविष्य की भी चिंता रहती है. ऐसे में यह नया वर्ष उनके लिए क्या संकेत दे रहा है जैसे कि- नए वर्ष में करियर कैसा रहेगा ? वित्तीय मामलों में आपके पास पैसे आएंगे या खर्च का बोझ बढ़ेगा? ग्रहों की चाल से आपका भाग्योदय होगा कि नहीं?
लव लाइफ में रोमांस रहेगा या फिर परेशानी? परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपका व्यवहार कैसा होगा? वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद राशि के आधार पर ज्योतिषाचार्य मुकेश जैन हमें बता रहे हैं कि सभी 12 राशियों के लिए नया वर्ष 2024 कैसा रहने वाला होगा. आज हम जानेंगे कि मेष, वृषभ और मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा नववर्ष 2024.
मेष राशि के लिए भाग्य का वर्ष
मेष राशि के लिए 2024 भाग्य का वर्ष रहेगा, भाग्य के स्वामी गुरु लग्न रहेंगे आप किसी भी क्षेत्र में काम करेंगे आपका भाग्य आपका साथ देगा. स्टूडेंट कंपटीशन देंगे तो भी आपको लाभ प्राप्त होगा. प्रेम विवाह के लिए भी मेष राशि वालों के लिए 2024 अनुकूल वर्ष रहेगा. अगर बात करें संतान पक्ष के लिए तो संतान पक्ष के लिए भी यह वर्ष लाभकारी रहेगा.
कार्यक्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा. अगर आप राजनीति करते हैं तो यह वर्ष आपके लिए बेहद ही लाभकारी है. अगर आप कहीं निवेश करें तो सोच समझ कर ही करें. आपका पुराना अटका हुआ धन प्राप्त होगा. तो वहीं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको ध्यान रखना होगा. नए वर्ष की शुरुआत आप अपने इष्ट देव सूर्य भगवान और भगवान विष्णु की पूजा आराधना से नए वर्ष की शुरुआत करें.
व्यापार वालों के लिए रहेगा लाभकारी
वृषभ राशि वालों के लिए 2024 नव वर्ष मिले-जुले प्रभाव दर्शा रहा है. इस राशि वालों के लिए मानसिक तनाव चिंताएं स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां निकट के लोगों से वाद विवाद पास के लोगों से भूमिका बन सकता है. आपको प्रसन्न रहना स्वास्थ्य का ध्यान रखना लाभकारी है. इस राशि वालों के लिए अपने पार्टनर या पत्नी के माध्यम से लाभ की प्राप्ति होगी. आपको नए वाहन या फिर मकान सुख सुविधाओं की वृद्धि का योग उपरोक्त वर्ष में बन रहा है.
आप विदेश यात्रा, धार्मिक यात्रा या फिर निवेश की भूमिका भी बना रहा है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनका प्रमोशन हो सकता है उनकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. व्यापार वालों के लिए भी लाभकारी रहेगा अटका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है. विशेष कार्य करने में भी कामयाब हो सकते हैं नए वर्ष की शुरुआत अपने इष्ट देव भगवान गणेश और दुर्गा माता की पूजा के साथ करें.
यह भी पढ़ें : जब भूतनी का प्रसव कराने गई दाई, डिलीवरी के बाद भूत ने उपहार में दिया कोयला, सुबह होते ही हो गया यह…
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की करें पूजा अर्चना
मिथुन राशि वालों के लिए नव वर्ष 2024 कुछ विशेष योग बन रहा है. आपका भाग्य प्रबल होता मेहनत का का फल आपको निश्चित रूप से प्राप्त होगा. आपको ध्यान रखना होगा आपके मित्र या फिर बेहद करीबी लोगों से वाद विवाद हो सकता है. अपने आचरण व्यवहार को अच्छा बनाना होगा. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो परिवर्तन की भूमिका बन सकती है. व्यापार कर रहे हैं तो धोखा हो सकता है.
आपको सावधानी बनाकर चलना होगा अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो आपकी दैनिक इनकम बढ़ सकती है. कुछ नया हो सकता है. प्रेमी वर्ग के लिए कुछ वाद विवाद बढ़ सकते हैं लेकिन विवाह के योग बन सकते हैं. जीवन साथी के साथ लाभ की प्राप्ति हो सकती है संतान पक्ष को भी लाभ होगा. इस राशि वालों के विद्यार्थी वर्ग को अगर कंपटीशन दे रहे हैं तो थोड़ी सी मेहनत करने पर अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है. अपने इष्ट देव के साथ नव वर्ष की शुरुआत करें भगवान विष्णु माता लक्ष्मी पूजा अर्चना कर शुरुआत करें.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 15:07 IST