भारतीयों के प्यार की भाषा अनूठी, नहीं हो सकता अनुवाद | The love language of Indians is unique, cannot be translated
पेज पर क्षेत्रीय भाषाओं के शब्दों की खोज डुओलिंगो इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर ‘इंग्लिश मैं नहीं जानता’ अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान लोगों ने क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों के ऐसे शब्द शेयर किए, जिनका अंग्रेजी में अनुवाद होने पर मतलब और असर दोनों खत्म हो जाता है। खास बात यह है कि इस पेज पर लोग नए-नए शब्दों को खोज भी रहे हैं, ताकि क्षेत्र विशेष की भाषा के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।
कल्चर, इमोशन और पहचान का जरिया डुओलिंगो के रीजनल डायरेक्टर करणदीप सिंह कपानी ने कहा कि हम समझते हैं कि भाषाएं मात्र संवाद का जरिया नहीं है। ये कल्चर, इमोशन और पहचान का भी जरिया हैं। हमारा अभियान ऐसे शब्दों को बढ़ावा देना है, जिनका अनुवाद मुश्किल है। इस पहल के जरिए हम लोगों को भावनाएं जताने, जीवन समृद्ध बनाने और वैश्विक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाते हैं।