3404 Corona Positive Found In 58755 Investigations – Rajasthan Corona Update- 58755 जांचों में मिले 3404 कोरोना पॉजिटिव

राज्य के लिए राहत की खबर
58755 जांचों में मिले 3404 कोरोना पॉजिटिव
एक्टिव केस कम होकर 87530 ही रहे
24 घंटों में 15635 मरीज हुए रिकवर
वहीं 105 लोगों की कोरोना से मौत
Jaipur प्रदेश के लिए मंगलवार कोरोना संक्रमण से राहत भरा रहा। एक दिन में हुए 58755 जांचों में से सिर्फ 3404 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह भी है कि प्रदेश के 20 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही है। जबकि 24 घंटों में 15635 मरीज इस संक्रमण से रिकवर हुए हैं। संक्रमण दर घटने और रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केस कम हुए हैं। अब राज्य में 87,530 एक्टिव केस रहे हैं, इस वजह से अस्पतालों पर दबाव कम होने लगा है। हालांकि मौत के आंकड़ों में बड़ी राहत राज्य को नहीं मिली है। मंगलवार को भी 105 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। अब तक कुल 7911 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है। कुल 923860 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और इनमें से अब तक 828410 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 832, उदयपुर में 275, अलवर 233, कोटा 167, झुंझुनूं 144, डूंगरपुर 141, जोधपुर 113, बीकानेर 111, सीकर 110, जैसलमेर 109, अजमेर 103, चूरू 102, हनुमानगढ़ 101, बाड़मेर 99, श्रीगंगानगर 99, भीलवाड़ा 82, भरतपुर 77, नागौर 65, पाली 55, बारां 46, चित्तौड़गढ़ 45, टोंक 41, राजसमंद 38, प्रतापगढ़ 34, बूंदी 31, दौसा 27, सवाईमाधोपुर 24, झालावाड़ 24, सिरोही 22, करौली 16, बांसवाड़ा 15, धौलपुर 13, जालौर में 10 नए मरीज मिले हैं।
27 जिलों में मौतें
जयपुर में 20, उदयपुर में 12, जोधपुर 9, बीकानेर 8, हनुमानगढ़ 6, झालावाड़ 6, कोटा 4, राजसमंद 4, झुंझुनूं 3, अलवर 3, बांसवाड़ा 3, भरतपुर 3, चूरू 3, श्रीगंगानगर 3, डूंगरपुर 2, जैसलमेर 2, बाड़मेर 2, भीलवाड़ा 2, प्रतापगढ़ 2, बूंदी 1, करौली 1, नागौर 1, पाली 1, चित्तौड़गढ़ 1, अजमेर 1, सवाईमाधोपुर 1 और टोंक में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।